img-fluid

सूडान को 10 मिट्रिक टन जीवन रक्षक दवाएं भेजेगा भारत

December 15, 2020

नई दिल्ली । भारत आने वाले कुछ हफ्तों में सूडान को 10 मिट्रिक टन जीवन रक्षक दवायें भेजेगा। विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने सूडान के विदेश मंत्री के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बातचीत में यह जानकारी दी। सूडान में अंतरिम सरकार बनने के बाद इस बैठक ने दोनों देशों को द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा का अवसर प्रदान किया।

विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार मुरलीधरन में ‘जुबा शांति समझौते’ पर हस्ताक्षर, अमेरिका की आतंकवाद प्रायोजित करने वाले देशों की सूची और सूडान के इजराइल के साथ संबंध सामान्य होने पर इस्माइल को बधाई दी। भारत ने कहा कि इस बदलाव से सूडान विकास, शांति और समृद्धि की ओर बढ़ेगा। दूसरी ओर सूडानी विदेश मंत्री ने भारत के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का सदस्य बनने पर बधाई दी।

विदेश राज्यमंत्री ने कहा कि भारत सूडान को आगे आने वाले कुछ हफ्तों में कोविड से निपटने के लिए 10 मेट्रिक टन जीवन रक्षक दवाएं भेजेगा। इससे पहले भारत ने पिछले महीने सूडान को नौसेना जहाज के जरिए 100 मेट्रिक टन खाद्य सामग्री भेजी थी।

दोनों नेताओं ने इस दौरान ढांचागत संरचना, खनन, अक्षय ऊर्जा, स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की क्षमताओं पर पहचानने पर सहमति जताई। विदेश राज्य मंत्री ने सूडानी विदेश मंत्री को अगले साल होने वाले भारत-सूडान संयुक्त मंत्री स्तरीय समिति की बैठक में शामिल होने के लिए भारत आने का न्योता दिया है। इसी के इतर दोनों देशों ने साथ ही संयुक्त व्यापार परिषद की बैठक भी आयोजित करने पर सहमति जताई।

Share:

  • सूरत के आदिवासी इलाकों की जीवन रेखा नैरो गेज ट्रेन अब हमेशा के लिए बंद

    Tue Dec 15 , 2020
    सूरत/अहमदाबाद । सरकार ने गायकवाड़ शासन में शुरू हुई सूरत के आदिवासी इलाकों की जीवन रेखा कहलाने वाली नैरो गेज ट्रेन हमेशा के लिए बंद करने की घोषणा कर दी है। सरकार ने नैरो गेज ट्रेन को हमेशा के लिए बंद करने का फैसला किया है। कोसंबा से उमरपाड़ा तक एक नैरो गेज ट्रेन चलती […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved