बड़ी खबर

सूरत के आदिवासी इलाकों की जीवन रेखा नैरो गेज ट्रेन अब हमेशा के लिए बंद

सूरत/अहमदाबाद । सरकार ने गायकवाड़ शासन में शुरू हुई सूरत के आदिवासी इलाकों की जीवन रेखा कहलाने वाली नैरो गेज ट्रेन हमेशा के लिए बंद करने की घोषणा कर दी है।

सरकार ने नैरो गेज ट्रेन को हमेशा के लिए बंद करने का फैसला किया है। कोसंबा से उमरपाड़ा तक एक नैरो गेज ट्रेन चलती थी। यह ट्रेन आदिवासी क्षेत्र के गरीब लोगों के लिए एक वरदान थी। इस ट्रेन के बंद होने से मांगरोल और उमरपाड़ा के गरीब लोगों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।

इस क्षेत्र में इस नैरो गेज ट्रेन को गायकवाड़ के शासन में शुरू किया गया था और तब से यह बिना रुके चल रही थी। लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव से कुछ समय पहले इस ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया। सरकार के इस फैसले से क्षेत्र के लोगों में नाराजगी फैल है।

Share:

Next Post

सर्दी के मौसम में यूं चाय का लुत्फ लेती आईं नजर

Tue Dec 15 , 2020
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म ‘कुली नंबर वन’ (Coolie No. 1) जल्द ही रिलीज होने वाली हैं। इस फिल्म में वह वरुण धवन के साथ सारा अली खान नजर आएंगी। वहीं दूसरी तरफ सारा इन दिनों सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं और अकसर फिल्म से जुड़ा वीडियो या अपनी […]