जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

मीन राशि में इस दिन गोचर होंगे सूर्य, जाने किन राशियों को होगा लाभ और किन्‍हें रहना होगा सावधान

नई दिल्ली (New Delhi)। ज्योतिष शास्‍त्र में ग्रहों के राशि परिवर्तन का विशेष महत्‍व है । सूर्य 15 मार्च 2023 को मीन राशि में प्रवेश करने वाले हैं. सूर्य सुबह करीब 6 बजकर 47 मिनट पर मीन राशि में गोचर करेंगे. यह गोचर चार राशियों के लिए बहुत खास रहने वाला है. ज्योतिषियों (astrologers) की मानें तो यह सूर्य गोचर चार राशि के जातकों को अपार धन लाभ देने वाला है. सूर्य के मीन राशि में आने से मिथुन, वृश्चिक, कुंभ और मीन (Aquarius and Pisces) राशि वालों को आर्थिक मोर्चे (economic front) पर खूब लाभ मिलेगा. आइए जानते हैं इससे आपकी राशि पर कैसा प्रभाव पड़ने वाला है.

मेष-
अपने जीवनसाथी के साथ अहंकार और गलतफहमी (arrogance and misunderstanding) के कारण टकराव या विवाद हो सकता है, जो कि आपके रिश्ते में दूरियां ला सकता है. आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग रहने की आवश्यकता है, क्योंकि जरा सी लापरवाही आपकी सेहत को प्रभावित कर सकती है. चिकित्सा पर धन खर्च करना पड़ सकता है.


वृषभ-
घर या वाहन खरीदने की इच्छा पूरी हो सकती है. अपनी माता जी की ओर से आपको धन का सहयोग मिल सकता है. छात्रों के लिए यह अवधि बेहतर साबित होगी. प्रेम और वैवाहिक जीवन में शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. हालांकि स्वास्थ्य में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. माता की सेहत का ख्याल रखें.

मिथुन
– धन लाभ (money gain) के योग बनते नजर आ रहे हैं. आपका पेशेवर जीवन शानदार रहेगा. पदोन्नति के योग बनेंगे और नए अवसर भी प्राप्त होंगे. इस अवधि में आप कोई व्यवसाय शुरू करने की योजना भी बना सकते हैं. प्रॉपर्टी में निवेश के लिए भी समय अनुकूल है. अच्छी तरह से संवाद कर उनसे बेहतर ढंग से सौदा करने में सक्षम होंगे.

कर्क-
पेशेवर जीवन के नजरिए से देखा जाए तो अभी तक आप जिन समस्याओं से जूझ रहे थे, वे इस दौरान समाप्त होंगी. आपका संचार कौशल प्रभावशाली होगा और आप अपनी प्रतिभा से दूसरों को प्रभावित करने में कामयाब रहेंगे. कार्यस्थल पर आपके शत्रुओं का नाश होगा और आप प्रतिस्पर्धियों को कड़ी टक्कर देने में सक्षम होंगे.

सिंह
स्वास्थ्य के लिहाज से इस दौरान आपको खुद पर अधिक ध्यान देने की जरूरत होगी. यदि आप किसी शारीरिक समस्या का सामना कर रहे हैं तो इसे नजरअंदाज न करें और तुरंत चिकित्सक से सलाह लें. इस दौरान अपनी वाणी और गुस्से पर नियंत्रण रखें अन्यथा परिस्थितियां आपके प्रतिकूल हो सकती हैं.

कन्या-
आपके वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. अनावश्यक वाद-विवाद व संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ख्याल रखें. तर्क-वितर्क, बहस और अनावश्यक अहंकार से भी बचें क्योंकि इससे आपके संबंध खराब हो सकते हैं. इसके अलावा सूर्य का मीन राशि में गोचर काल के दौरान आपको कहीं दूर स्थानों की यात्रा भी करनी पड़ सकती है.

तुला-
शत्रुओं पर विजय प्राप्त करेंगे. यदि आप किसी विवाद या कानूनी मुद्दे से गुजर रहे हैं तो अनुकूल परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. आपको किसी भी प्रकार का बड़ा निवेश न करने की सलाह दी जाती है. आर्थिक रूप से हानि होने की आशंका है. आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है.

वृश्चिक-
सूर्य पांचवें भाव से आपके आर्थिक लाभ के ग्यारहवें भाव पर दृष्टि डाल रहे हैं जिसके परिणामस्वरूप आपके वेतन में वृद्धि हो सकती है. जो छात्र हायर एजुकेशन की योजना बना रहे हैं, उनको इस अवधि में सफलता मिलने की पूरी संभावना है. भ्रम समाप्त होंगे और आप अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करते हुए नजर आएंगे.

धनु-
सूर्य का मीन राशि में गोचर आपको मिले-जुले परिणाम प्रदान करेगा. आपके घर का वातावरण अध्यात्म से भरा रहेगा. व्यक्तिगत जीवन के नजरिए से देखा जाए तो इस अवधि में आपको औसत परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. घरेलू जीवन में परेशानी बढ़ सकती है. साथ ही माता जी के साथ आपके संबंधों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं.

मकर-
सूर्य गोचर के बाद पेशेवर जीवन में किसी से भी बात करते समय अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, क्योंकि आप स्वभाव से गुस्सैल और मुखर हो सकते हैं. आपके संबंध अपने छोटे भाई-बहनों से भी अधिक मधुर न रहने की आशंका है. इस दौरान कोई स्वास्थ्य समस्या आपको परेशान कर सकती है.

कुंभ-
व्यवसाय को अधिक मजबूत करने में मदद मिलेगी. धन लाभ होगा. विवादों को सुलझाने में सक्षम होंगे. जो लोग प्रेम संबंध में हैं और विवाह करने की योजना बना रहे हैं उनके लिए यह समय अपने साथी को माता-पिता से मिलवाने के लिए अनुकूल है. वहीं जो लोग सिंगल हैं और एक आदर्श साथी की तलाश में हैं, वे इस दौरान अपने परिवार की मदद से एक अच्छा जीवनसाथी पाने में सफल हो सकते हैं.

मीन-
नौकरी में इन्क्रीमेंट-पदोन्नति के योग बन रहे हैं. आर्थिक मोर्चे पर लाभ होगा. कार्य-व्यापार में अप्रत्याशित लाभ मिलने की संभावना है. खर्च और कर्जों से राहत मिलेगी. रुपये-पैसे की बचत करने में सक्षम रहेंगे. आय के साधन बढ़ सकते हैं.

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के उद्देश्‍य से पेश की गई है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं. इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर

Share:

Next Post

माछलिया घाट फोर लेन प्रोजेक्ट पिछड़ा

Sun Feb 26 , 2023
16 किलोमीटर लंबे हिस्से में लोग झेल रहे हैं बार-बार ट्रैफिक जाम की तकलीफ इंदौर (Indore)। इंदौर से अहमदाबाद (Indore to Ahmedabad) फोर लेन प्रोजेक्ट के तहत झाबुआ (Jhabua) के पास माछलिया घाट सेक्शन (Machhaliya Ghat Section) के चौड़ीकरण का काम फिर उलझ गया है। यह काम 2018 में इंदौर-गुजरात बॉर्डर (Gujarat border) फोर लेन […]