खेल

अनुष्का के जवाब पर सुनील गावस्कर ने दी अपनी सफाई, “इस वीडियो को देख बोला था”

दुबई। पंजाब और बैंगलोर के बीच आईपीएल मैच के दौरान लाइव कॉमेंट्री में भारत के दिग्गज बल्लेबाज रहे सुनील गावसकर के एक कॉमेंट से विवाद खड़ा हो गया। इसके बाद गावसकर को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। फिर विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी एक पोस्ट से अपना जवाब दिया। पंजाब और बैंगलोर के बीच आईपीएल मैच के दौरान लाइव कॉमेंट्री में सुनील गावसकर के एक कॉमेंट से विवाद खड़ा हो गया। गावसकर ने लाइव कॉमेंट्री के दौरान कह दिया था कि विराट ने लॉकडाउन में बस अनुष्का शर्मा की गेंदबाजी का सामना किया।

ALSO READ: अनुष्का शर्मा ने सुनील गावसकर को दिया करारा जवाब

अब सुनील गावसकर ने एक निजी चैनल से कहा कि उन्होंने कुछ भी भद्दा नहीं कहा। गावसकर ने कहा, ‘मैंने उन्हें (अनुष्का) कहां दोषी ठहराया। मैंने क्या सेक्सिस्ट कॉमेंट किया? मैं बस उस वीडियो को जिक्र कर रहा था, जब विराट अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ अपने अपार्टमेंट के बाहर प्रैक्टिस कर रहे थे। किसी ने पास की बिल्डिंग से उस वीडियो को रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। यही मैंने कहा था।’

सुनील गावसकर ने आगे कहा, ‘विराट की असफलता के लिए मैं उन्हें (अनुष्का) कहां जिम्मेदार ठहरा रहा हूं? मैं बस यह कह रहा था कि उस वीडियो में वह विराट को गेंदबाजी कर रही थीं। विराट ने कोई प्रैक्टिस नहीं की थी और जो प्रैक्टिस उन्होंने की थी, वह बस वही थी जब वह अपने अपार्टमेंट में अनुष्का की गेंदबाजी का सामना कर रहे थे।’

विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा अपना नाम आने से नाराज हो गईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर गावसकर को जवाब भी दिया। अनुष्का ने मैच के एक दिन बाद सोशल मीडिया पर गावसकर के कॉमेंट की आलोचना की। अनुष्का ने अपनी इंस्टा स्टोरी में कहा, ‘मिस्टर गावसकर, यह बात सही है कि आपने जो कहा वह अच्छा नहीं था लेकिन मुझे अच्छा लगेगा अगर आप यह बता सकें कि आपने पति के खेल के लिए आपने उसकी पत्नी पर आरोप लगाते हुए ऐसा बयान देने के बारे में क्यों सोचा? मैं जानती हूं कि इतने सालों में आपने कॉमेंट्री के दौरान किसी भी क्रिकेटर की निजी जिंदगी का सम्मान किया है। क्या आपको नहीं लगता कि आपको उसी तरह का सम्मान मेरे और हमारे लिए रखना चाहिए था?

लॉकडाउन के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मुंबई में अपने अपार्टमेंट कंपाउंड में विराट बल्लेबाजी कर रहे थे और अनुष्का उन्हें गेंदबाजी कर रही थी। लॉकडाउन के समय सभी भारतीय क्रिकेटर्स घरों में बंद थे और क्रिकेट प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे थे, ऐसे में विराट-अनुष्का का यह वीडियो काफी वायरल हुआ था।

Share:

Next Post

रक्षा सचिव ने रोहतांग टनल की देखीं तैयारियां, पीएम मोदी करेंगे 3 अक्टूबर को उद्घाटन

Sat Sep 26 , 2020
नई दिल्ली​​।​ ​रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार ने अटल सुरंग का दौरा करके तैयारियां देखीं। उनके साथ सीमा सड़क के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह भी थे। सुरंग के लगभग सभी कार्य पूरे हो चुके हैं, यह उद्घाटन के लिए तैयार है। तीन अक्टूबर को सुरंग का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की […]