• img-fluid

    Sushant Singh Rajput की जिंदगी पर पहली फिल्म न्याय, ये निभाएंगे किरदार

  • April 15, 2021

    मुंबई। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की जिंदगी पर पहली फिल्म न्याय (Film Nyay)बनकर तैयार खड़ी है. फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज (Teaser Released) कर दिया गया है और अब इसे 11 जून को रिलीज करने की तैयारी है.

    इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के रोल में एक्टर जुबेर के खान किया गया है. जुबेर (Actor Zuber k khan) फिल्म इंडस्ट्री में एक जाने-माने कलाकार हैं जिन्होंने टीवी सीरियल और कुछ फिल्मों के जरिए अपनी पहचान बनाई है. हालांकि फिल्म में सुशांत(Sushant) और रिया (Rhea) के नाम बदले गए हैं. कहीं ये भी नहीं कहा गया है कि फिल्म सुशांत की लाइफ पर बनी है. लेकिन रिलीज हुए टीजर का हर एक सीन सुशांत की मौत के बाद हुए विवाद से जुड़ा हुआ है.


     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Zuber k khan (@zuberkkhan)

    सुशांत की फिल्म में लीड रोल प्ले करने वाले जुबेर को इससे पहले ‘लेकर हम दीवाना दिल’ और ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट’ में देखा गया है. दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं, लेकिन एक्टर के लुक चर्चा का विषय रहे. ये बात कम ही लोगों को पता है कि जुबेर ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले मॉडलिंग भी कर रखी है. एक्टर ने एक माडलिंग कंटेस्ट भी जीता है और उसके बाद से ही वे लोकप्रियता के शिखर पर चढ़े.

    जुबेर असल जिंदगी में सुशांत सिंह राजपूत के एक करीबी दोस्त रहे हैं और उनके साथ जिम में वर्कआउट भी किया करते थे. खुद एक इंटरव्यू में जुबेर, सुशांत को याद कर भावुक हो गए थे. वैसे न्याय(Nyay) फिल्म में जुबेर के अलावा श्रेया शुक्ला (Shreya Shukla) को भी लीड रोल दिया गया है. वे रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) वाला किरदार निभाने जा रही हैं. उस फिल्म को श्रेया का पहला बड़ा प्रोजेक्ट बताया जा सकता है.

    श्रेया भी मॉडलिंग और एक्टिंग दोनों में इंट्रेस्ट दिखाती हैं. उनका इंस्टाग्राम देख इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने लुक्स पर काफी काम किया है. एक्ट्रेस ने न्याय फिल्म से पहले कई एड्स में भी काम किया है. उन्हें जी म्यूजिक की एक एल्बम में भी देखा गया था. इसके अलावा श्रेया को लेकर ज्यादा चर्चे नहीं हुए हैं. ऐसे में उनकी एक्टिंग को लेकर काफी बज है.

    Share:

    आउट होने से नाराज Virat Kohli ने की तोड़फोड़, जानें क्‍या था टीम का रिएक्‍शन

    Thu Apr 15 , 2021
    नई दिल्‍ली। विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने सनराइजर्स हैदराबाद(Sunrisers Hyderabad) को रोमांचक मुकाबले में मात देकर अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली. Royal Challengers Bangalore के दिए 150 रन के लक्ष्‍य के जवाब में Sunrisers Hyderabad निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 143 रन ही बना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved