• img-fluid

    आजम खान के घर में मिले लाल चुनरी के साथ संदिग्ध कपड़े, जादू टोना किए जाने के संकेत

  • March 31, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (Azam Khan) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक तरफ उनकी और बेटे अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) की विधानसभा सदस्यता रद्द हो चुकी है तो वहीं दूसरी तरफ इन दिनों वो कई मुकदमें झेल रहे हैं. इस बीच अब उन जादू-टोने से भी हमला हो रहा है. ये बात आपको हैरान जरूर कर सकती हैं लेकिन ये सवाल इसलिए खड़ा हुआ है क्योंकि आजम खान के घर के अंदर किसी ने लाल चुनरी के साथ कुछ संदिग्ध कपड़े, काली थैली के अंदर रखकर फेंक दिए हैं.

    आजम खान के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी ये घटना कैद हुई है, जिसमें एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति आजम खान के घर में ये थैली फेंकते दिखाई दे रहा है और फिर आगे बढ़ जाता है. जिसके बाद आजम खान की पत्नी और पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ तंजीन फातिमा ने इस बात की सूचना रामपुर पुलिस को दी है. आज़म खान की पत्नी ने एसपी रामपुर को एक चिट्ठी लिखकर पुलिस से घटना के बारे में शिकायत की है और भविष्य में अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता जताते हुए कहा है कि उनके घर पर पुलिस की वाई श्रेणी की सुरक्षा लगे होने के बावजूद इस तरह उनके घर के अंदर किसी अज्ञात व्यक्ति ने जिस तरह से एक पोटली फेंकी है उससे आने वाले दिनों में कोई संगीन वारदात भी हो सकती है.


    सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना
    आजम खान के घर के अंदर पोटली फेंके जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों ने आजम खान के घर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. रामपुर के एएसपी संसार सिंह ने कहा कि हमने घटना को गंभीरता के साथ लिया है. पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज में पोटली फेंकने वाले व्यक्ति को पहचाना जा सकता है. उसकी पहचान कराई जा रही है. साथ ही आजम खान साहब के आवास पर जो पुलिस गार्ड लगाए गए हैं उन पर भी इस मामले में लापरवाही बरतने को लेकर कार्रवाई की जाएगी.

    आजम खान के घर पर जादू टोना!
    आजम खान के घर में जो पोटली फेंकी गई है, उसके अंदर कुछ लाल कपड़े और टोपी आदि है. जिसे देखकर ऐसा लगता है जैसे ये किसी मजार या कहीं से उतारकर फेंक दी जाती है. उस तरह की चुनरी है जो जादू टोना या उतारे में इस्तेमाल की जाती है. पूरे मामले की गंभीरता के साथ जांच की जा रही है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पोटली फेंकने वाले व्यक्ति की पहचान कराने में जुटी हुई है. वहीं आजम खान के परिवार को अपनी सुरक्षा की चिंता सता रही है.

    आजम खान की पत्नी ने लगाया गंभीर आरोप
    आजम खान की पत्नी ने आरोप लगाया कि जिस तरह से हमें फर्जी मुकदमों में फंसाया जा रहा है और अब यह इस तरह से हमारे घर के अंदर पोटली फेंकी गई है तो इससे हमें पुलिस की मिलीभगत लग रही है. जिस तरह से आज यह पोटली में की गई है कल को कोई और चीज भी हमारे घर के अंदर में की जा सकती है कुछ भी हो सकता है. घटना के बाद से चर्चा है कि क्या अब आजम खान और उनके के परिवार पर जादू टोने का हमला हो रहा है. पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है.

    Share:

    IPL 2023: उद्घाटन समारोह में तड़का लगाएं फिल्मी स्टार, एक लाख के करीब फैंस बनेंगे गवाह

    Fri Mar 31 , 2023
    अहमदाबाद (Ahmedabad)। आईपीएल 2023 (IPL 2023) का आगाज (opening ceremony ) यानि 31 मार्च शुक्रवार से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहले मुकाबले में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेगी। यह मैच भारतीय समयानुसार 7 बजकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved