• img-fluid

    स्वप्निल ने दिया साथ निभाने का वादा, बागड़ी और दरबार, बम को अभी भी है बदलाव की उम्मीद

  • October 22, 2023

    कोठारी, बोले-हर बूथ पर कांग्रेस की जीत के लिए काम करूंगा

    इन्दौर। पांच नंबर विधानसभा से टिकट को लेकर लगातार दूसरे नंबर पर बने रहे शिक्षाविद् स्वप्निल कोठारी (Academician Swapnil Kothari) ने एक पत्र के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार जताया, जिन्होंने टिकट को लेकर उनके साथ संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि वे कांगे्रस के साथ हैं और अब बूथ को जिताने के लिए काम करेंगे।


    सत्यनारायण पटेल (Satyanarayan Patel) के साथ कोठारी लगातार टिकट की दौड़ में बने रहे और कमलनाथ का उन्हें विशेष वरदहस्त था, लेकिन आखरी दौड़ में वे सत्यनारायण पटेल से पीछे रह गए और टिकट पाने से वंचित हो गए। उन्हें प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (State President Kamal Nath) ने बूथ प्रबंधन कमेटी का अध्यक्ष बनाया है और उनका कहना है कि वे कमलनाथ की सरकार बनाने के लिए लगातार मेहनत करेंगे और बूथ की मजबूती पर ध्यान देंगे। उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर अपना मुद्दा होता है, उसे मजबूत करना है और परंपरागत कार्यकर्ताओं के अलावा वहां के दूसरे लोगों को कांग्रेस के साथ जोडऩा आदि कामों में वे ध्यान देंगे। दूसरी ओर महू और तीन नंबर से टिकट कटने के बाद दरबार और अरविन्द बागड़ी ने मैदान नहीं छोड़ा है। कल भी अंतरसिंह दरबार ने महू में एक बड़ी रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। दरबार निर्दलीय चुनाव लडऩे की धमकी दे चुके हैं, लेकिन पार्टी ने अभी तक उनसे कोई बात नहीं की है। ऐसा ही कुछ तीन नंबर विधानसभा में चल रहा है, जहां प्रदेश कांग्रेस महासचिव अरविन्द बागड़ी टिकट कट जाने से नाराज हैं। लगातार दो दिन से उनके समर्थक विरोध कर रहे हैं। कल भी उनके समर्थकों ने एक रैली निकाली और तीन नंबर से अरविन्द बागड़ी को टिकट देने की मांग की। सबसे पहले चार नंबर से राजा मंघवानी का टिकट होने के बाद विरोध में आए अक्षय बम अभी तक दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। तीनों को ही उम्मीद है कि अभी भी टिकट बदले जा सकते हैं।

    Share:

    गोलू को आकाश के काम का सहारा, पिंटू कांग्रेसियों के भरोसे

    Sun Oct 22 , 2023
    दो बड़े चेहरे चुनाव मैदान में, पार्षद का चुनाव हार गए थे गोलू, अब राजयोग ऐसा बना कि आईडीए उपाध्यक्ष बनने के बाद विधायक का टिकट ले आए इन्दौर। तीन नंबर विधानसभा (number three assembly) के लोगों का मानना है कि गोलू के चुनाव मैदान में उतरने के बाद अब यहां का मुकाबला रोचक हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved