खेल

T-20 WOrld Cup 2021: टी-20 विश्व कप का शेड्यूल जारी, जानें कब-कहां और किन टीमों में होंगे मुकाबले

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आज टी-20 विश्व कप 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया। आईसीसी द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक टी-20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 17 अक्तूबर को ओमान और पपुआ न्यूगिनी के बीच खेला जाएगा। वहीं इसी दिन दूसरा मैच बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच होगा।

जबकि भारत टी-20 विश्व कप में अपना पहला मुकाबला 24 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। टी-20 विश्व कप 2021 का आयोजन पहले भारत में प्रस्तावित था। लेकिन कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसे यूएई और ओमान में स्थानांतरित कर दिया।


टी-20 विश्व कप 2021 में भारत के मुकाबले
24 अक्तूबर बनाम पाकिस्तान
31 अक्तूबर बनाम न्यूजीलैंड
3 नवंबर बनाम अफगानिस्तान
5 नवंबर बनाम B1
8 नवंबर बनाम A2

राउंड 1
टी-20 विश्व कप का पहला मुकाबला 17 अक्तूबर को मेजबान ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच राउंड 1 ग्रुप बी के बीच खेला जाएगा। इसी दिन ग्रुप बी की अन्य टीमें स्कॉटलैंड और बांग्लादेश भी अपना मैच खेलेंगे।

Share:

Next Post

अफगान नागरिकों को आपातकालीन वीजा देगा भारत, दिक्कत दूर करने के लिए खोला नया रास्ता

Tue Aug 17 , 2021
नई दिल्ली। अफगानिस्तान में बिगड़ते हालातों को देखते हुए भारत ने वीजा नियमों में ढ़ील दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को वीजा की नई श्रेणी की घोषणा की, जिससे अफगानिस्तान से भारत आने के इच्छुक लोगों के आवेदनों का जल्द से जल्द निपटारा किया जा सके। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के दो […]