मनोरंजन

Taapsee Pannu के बॉयफ्रेंड ने लगाई खेल मंत्री से गुहार, गर्लफ्रेंड के लिए मांगी ये मदद

आयकर विभाग एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee pannu) और अनुराग कश्यप से आज लगातार तीसरे दिन भी पूछताछ कर रहा है। ये पूछताछ पुणे में चल रही है। खबर के अनुसार तापसी ने अपने मोबाइल का डेटा डिलीट कर दिया है, जिसके बाद अब उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। उनके फोन का डेटा रिकवर करने के लिए फोन एक्सपर्स्ट की मदद ली जा रही है। अब तापसी के पक्ष में उनके बॉयफ्रेंड और बैडमिंटन कोच मथायस बो (mathias boe) उतर आए हैं और खेल मंत्री से मदद मांगी है।

तापसी पन्नू के बॉयफ्रेंड और बैडमिंटन कोच मथायस बो ने एक्ट्रेस के घर पर हुई इनकम टैक्स रेड (income tax raid) की आलोचना की है। मथायस बो ने इस मामले में भारतीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू से मदद की गुहार लगाई है। कहा जा रहा है कि तापसी और अनुराग से पूछताछ जारी है और हेरफेर से सबूत भी मिले हैं।

तापसी (Taapsee pannu) के बॉयफ्रेंड मथायस बो डेनमार्क के ओलंपिक रजत पदक विजेता हैं और इससे पहले चिराग शेट्टी और सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी की भारतीय जोड़ी को कोचिंग दे रहे हैं। तापसी पन्नू इन दिनों इस बैडमिंटन स्टार को डेट कर रही हैं। लंदन ओलंपिक 2012 के रजत पदक विजेता मथायस बो को चिराग और सात्विक के आग्रह पर कोचिंग का काम सौंपा गया है।

ऐसे में तापसी के घर पर आयकर विभाग के छापे के बाद मथायस बो ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि खुद को उथल-पुथल में पा रहा हूं। कुछ महान एथलीटों के कोच के रूप में पहली बार भारत का प्रतिनिधित्व करना और इस बीच आईटी डिपार्टमेंट द्वारा तापसी के घर पर छापा मारना, उनके परिवार पर अनावश्यक दबाव डाल रहा है। खासतौर पर उनके माता-पिता के लिए। किरन रिजीजू प्लीज कुछ करिए।

इनकम टैक्स विभाग (Income Tax ) की प्रवक्ता सुरभि आलुवालिया के मुताबिक, जांच के दौरान एक बड़े फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस की घोषित आय और बॉक्स आफिस पर जो असली कमाई हुई उसमें काफी अंतर पाया गया यानी कर की चोरी की गई। पूछताछ के दौरान कंपनी के अधिकारी 300 करोड़ रुपये की अघोषित आय के बारे में कोई सही जवाब नहीं दे पाए हैं।

जांच के दौरान प्रोडक्शन हाउस और फिल्म निर्माताओं के द्वारा 350 करोड़ रुपये की गड़बड़ी के बारे में भी पता चला है। तापसी पन्नू के ठिकानों से 5 करोड़ रुपये की कैश रिसिप्ट भी बरामद की गई हैं। इसके अलावा करीब 20 करोड़ रुपये के फर्जी ख़र्चे की भी जानकारी इन प्रोड्यूसर/डायरेक्टर और अभिनेत्री के द्वारा दिखाए गए हैं जिसकी जांच की जा रही है। दो टैलेंट मैनेजमेंट कंपनियों के ठिकानों पर रेड के दौरान ईमेल्स, व्हाट्सएप चैट, हार्डडिस्क के रूप में तमाम डिजिटल एविडेन्स भी इकट्ठे किये गए हैं। साथ ही 7 बैंक लाकर के बारे में भी पता चला जिन्हें जांच के दायरे में लिया गया है।

Share:

Next Post

भोपाल के बैरागढ़ इलाके में Train से कटकर बुजुर्ग की मौत

Fri Mar 5 , 2021
भोपाल! राजधानी भोपाल के बैरागढ़ (Bairagarh of Bhopal)थाना क्षेत्र में ट्रेन (Train) की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। हिस को मिली जानकारी के अनुसार हरिकिशन शुक्रवार की सुबह गाय चराने गए थे। बुजुर्ग गाय भेस को रेलवे क्रासिंग पार करा ही रहे थे कि इसी दौरान तेज […]