मनोरंजन

‘Taarak Mehta…’ फेम सोनू ने समंदर किनारे की खूब मस्ती, वायरल हुआ वीडियो

नई दिल्ली। बीते काफी वक्त से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taaraka Mehta Ka Ooltah Chashmah) दर्शकों का फेवरेट शो (favorite show) बना हुआ है। शो में हर कोई अपने एक अलग ही कॉमिक अंदाज के लिए जाना जाता है। शो में कई चाइल्ड स्टार्स ऐसे भी हैं जिन्हें दर्शकों ने छोटे से बड़ा होते देखा है। एक ऐसी ही चाइल्ड स्टार्स इस शो को हिस्सा रह चुकी हैं जो अब काफी बड़ी और ग्लैमरस(glamorous) हो गई हैं। हम बात का रहे हैं एक्ट्रेस निधि भानुशाली (Actress Nidhi Bhanushali) यानी पुरानी ‘​​सोनू’ (Sonu) की। शो में दर्शकों ने सोनू को काफी प्यार दिया है। आज भले ही वो इस शो का हिस्सा न हो लेकिन आज भी लोगों उन्हें बहुत प्यार करते हैं। शायद यही कारण है कि उनकी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायलर हो जाते हैं। इसी बीच सोनू यानी निधि का एक नया बीच वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनका हिप्पी स्टाइल उनके फैंस को दीवाना बना रहा है।

 

एक्ट्रेस निधि भानुशाली (Actress Nidhi Bhanushali) का एक वीडियो इस पर काफी चर्चा में बना हुआ है। इस वीडियो को निधि ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में वह बीच पर दौड़ लगाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए निधिन ने लिखा, ‘सूर्यास्त के अलग-अलग रंग। मॉनसून में सूर्यास्त अलग तरह के खूबसूरत होते हैं। सूरज ढलने से पहले बादलों के पीछे छिप जाता है और कितने सुंदर रंग भिखेरता है। पूरा आकाश खूबसूरत रंगों से भरा रहता है जब तक अंधेरा नहीं हो जाता।’



एक्ट्रेस निधि भानुशाली (Actress Nidhi Bhanushali) ने इससे पहले अपना एक और वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वह बीच किनारें पत्थरों पर बैठकर गैस स्टोव पर खाना बनाती नजर आईं थीं। इस दौरान वह पूरी तरह से वेकेशन मूड में नजर आ रही हैं। इन वीडियोज को देखकर यही लग रहा है कि निधि लंबी एडवेंचर वेकेशन पर हैं। उनका ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आया था।

Share:

Next Post

Glen Maxwell भी द हंड्रेड क्रिकेट टूर्नामेंट से हटे

Sun Jun 27 , 2021
लंदन । ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) ने द हंड्रेड क्रिकेट टूर्नामेंट (The Hundred Cricket Tournament) से अपना नाम वापस ले लिया है। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और हरफनमौला मार्कस स्टोइनिस के बाद मैक्सवेल तीसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस प्रतियोगिता से हटने का फैसला किया है। द हंड्रेड का आयोजन 21 […]