बड़ी खबर

धार में खड़ी पिकअप में टैंकर ने मारी टक्कर, 6 मजदूरों की मौत 24 घायल

धार । मध्य प्रदेश के धार जिले में सोमवार देर रात इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खड़ी एक पिकअप वाहन में तेज रफ्तार टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में तीन बच्चे और दो महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि 24 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस के अनुसार यह हादसा तिरला थाना अंतर्गत इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ है। टांडा कोदी के मजदूर पिकअप वाहन में सवार होकर केसूर से सोयाबीन कटाई करने गए थे। देर रात वे सभी घर लौट रहे थे। रात 12.30 बजे तिरला थाना अंतर्गत फोरलेन पर ग्राम चिखलिया फाटे के पास पिकअप पंचर हो गई। चालक वाहन को सड़क के किनारे खड़ा कर टायर बदलने लगा। कुछ मजदूर भी गाड़ी से उतरकर चालक की मदद कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार एक टैंकर ने पीछे से पिकअप में टक्कर मार दी।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कुछ मजदूर दूर जा गिरे और छह लोगों की मौत हो गई। जबकि 24 मजदूर घायल हो गए हैं। चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में 10 साल का जितेंद्र पुत्र कब्बू, 12 साल का रादेश पुत्र कैलाश, 15 साल का संतोष पुत्र तेर सिंह,
35 वर्षीया शर्मिला पत्नी मोहब्बत, 25 वर्षीया भूरीबाई पत्नी मोहन और 40 वर्षीय कुंवर सिंह पुत्र दितला शामिल हैं। घायलों में दो की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें इंदौर भेज दिया गया है। बाकी घायलों का धार जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं घटना के बाद टैंकर चालक फरार हो गया। तिरला थाना पुलिस उसे तलाश रही है। एजेंसी

Share:

Next Post

धार सड़क दुर्घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज ने जताया दु:ख

Tue Oct 6 , 2020
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के धार जिले में इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना में 6 मजदूरों की मौत पर गहरा दु:ख जताया है। उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा है, धार जिले के तिरला थाना अंतर्गत इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय […]