भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

धार सड़क दुर्घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज ने जताया दु:ख

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के धार जिले में इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना में 6 मजदूरों की मौत पर गहरा दु:ख जताया है। उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा है, धार जिले के तिरला थाना अंतर्गत इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती रात हुए सड़क हादसे में कई श्रमिक बंधुओं के असामयिक निधन का दु:खद समाचार मिला। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने तथा शोकाकुल परिजनों को संबल देने की प्रार्थना करता हूं।
पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने भी धार हादसे को दुखद बताते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है, सड़क हादसे में मारे गए लोगों की आत्मशांति की प्रार्थना करता हूं। मृतकों की आत्मा को प्रभु श्रीचरणों में स्थान दें। जो लोग घायल हुए है, ईश्वर उन्हें जल्द स्वस्थ करें।

Share:

Next Post

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम की छठी किश्त पहुंची किसानों तक

Tue Oct 6 , 2020
नई दिल्ली। पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की छठी किश्त का पैसा किसानों तक पहुंचना शुरू हो गया है। अब तक यह किश्त 3 करोड़ 77 लाख लोगों को मिल चुकी है। 9 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठी किश्त का पैसा रिलीज किया था। इसके तहत सबसे अधिक करीब 1.54 करोड़ किसानों को […]