बड़ी खबर व्‍यापार

टाटा संस ने टीसीएस की करीब एक प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर जुटाया 10 हजार करोड़

मुम्बई। टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड ने सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी  टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की एक प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 10 हजार करोड़ रुपये जुटाये हैं।

टीसीएस ने गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि टाटा संस ने समूह की सबसे अधिक मुनाफे वाली कंपनी की शेयर पुनर्खरीद योजना के तहत 3.33 करोड़ शेयर बेचे हैं। पुनर्खरीद पूरी होने के बाद टीसीएस में टाटा संस की हिस्सेदारी 72.16 प्रतिशत रह गई है। करीब 3,000 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर पुनर्खरीद के तहत टाटा संस की शेयर बिक्री का मूल्य 9,997 करोड़ रुपये बैठता है। प्रवर्तक समूह की एक अन्य कंपनी टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ने आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी की 16,000 करोड़ रुपये की शेयर पुनर्खरीद योजना के तहत टीसीएस के करीब 3.7 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं।

एक जनवरी को बंद हुई इस पेशकश के तहत टीसीएस ने 5.33 करोड़ इक्विटी शेयरों को वापस खरीदा है। पुनर्खरीद के तहत करीब 16,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि टाटा संस टाटा सूमह की होल्डिंग कंपनी है।

Share:

Next Post

बदरीनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी, मिला ये बड़ा तोहफा

Thu Jan 7 , 2021
देहरादून। उत्तराखंड स्थित बदरीनाथ धाम की यात्रा में नासूर बने ‘लामबगड़ स्लाइड जोन’ का स्थायी ट्रीटमेंट कर लिया गया है। लगभग 26 वर्षों से लम्बित इस परियोजना को पूरा करने में वर्तमान त्रिवेंद्र रावत सरकार की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिसके कार्यकाल में डोबरा घाटी पुल निर्माण के बाद यह दूसरी योजना है, जिसे पूरा किया […]