ज़रा हटके

छात्रों के साथ अश्लील डांस करना टीचर को पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर चली गई नौकरी

नई दिल्ली (New Delhi)। एक महिला को डांस करना इतना भारी पड़ा कि उसे नौकरी (Job) से निकाल दिया गया. सुनने में अजीब लगता है लेकिन ब्राजिल की Cibelly Ferreira के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. दरअसल, फेरीरा एक इंग्लिश टीचर हैं और वे एक लैंग्वेज स्कूल में पढ़ाती थीं. कथित तौर पर अपने छात्रों से बातचीत के दौरान उन्होंने फ्रेंडली होते हुए ‘सेक्सी’ डांस किया था और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया (social media) पर शेयर कर दिया. फेरीरा ने यही गलती कर दी. सिबेली का वीडियो सामने आने के बाद स्कूल ने उन्हें तुरंत नौकरी से निकाल दिया.


‘छात्रों के साथ किया अश्लील डांस’
दरअसल, फेरीरा के अनुसार वह अपने छात्रों को बिजी रखना चाहती थीं. छात्रों के साथ सवाल जवाब का दौर चला और बातचीत के बीच उनके एक छात्र ने उनसे अपने साथ डांस करने के लिए कहा तो उन्होंने छात्रों के साथ डांस किया. फेरीरा ने बताया कि मैं जानती हूं कि सोशल मीडिया और टेक्नोलॉजी (social media and technology) के बीच बच्चों को क्लास में फोकस्ड रखना कितना मुश्किल है. ऐसे में मैं उन्हें फ्रेंडली होकर पढ़ाई के करीब लाने की कोशिश कर रही थी. सोशल मीडिया पर लोगों को फेरीरा का डांस बतौर टीचर अश्लील लगा.

सोशल मीडिया पर शेयर करती थी क्लास की वीडियो
फरेरा पिछले कुछ समय से क्लास इंट्रेक्शन और क्लास (class interaction and class) बाद के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही थीं. इस कंटेंट के साथ उन्होंने टिकटॉक पर 9.7 मिलियन और इंस्टाग्राम पर 1.2 मिलियन फॉलोअर्स जुटा लिए हैं. लाखों लोग उनके इस कंटेंट को पसंद भी करते हैं. हालांकि कुछ लोगों को बतौर टीचर उनका ये सब करना बिल्कुल पसंद नहीं आया.

‘स्कूल से ज्यादा सोशल मीडिया से कमा लेती हूं’
फेरीरा के पास ब्राजील की फेडरल यूनिवर्सिटी लाव्रास से बायोलॉजी में डिग्री है और उन्होंने गणित में अवार्ड भी जीता हुआ है. लेकिन उनके कई फॉलोअर्स अब उन्हें सुझाव दे रहे हैं कि वह नौकरी की जगह अब फुल टाइम सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर बन जाएं. फेरीरा ने कहा कि- स्कूल मुझे एक सुरक्षित और स्थिर जगह देता है. हालांकि, सोशल नेटवर्क पर मुझे इससे कहीं ज्यादा कमाई हो जाती है.

Share:

Next Post

10 वर्षीय बालक की आंख में घुसा सरिया, 50 किमी का सफर तय कर पहुंचा अस्‍पताल, सुरक्षित निकाला

Sat May 13 , 2023
शहडोल (Shahdol)। मध्‍यप्रदेश के शहडोल (Shahdol) जिले के जयसिंहनगर (Jaisinghnagar) के ग्राम कुबरा में एक दिल दहला देने वाली घटना देखने को मिली जहां शुक्रवार को 10 वर्षीय बालक अनिल कोल (Anil Cole) के आंख के पास लोहे का नुकीला सरिया (steel spike) घुस गया था। फिर क्‍या पीड़ित बालक और उसके परिजन हाथ में […]