
इंदौर। सांवेर उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने मतदान के दिन सभी कारखानों को बंद करने के आदेश जारी किए थे। इसके बावजूद मांगलिया स्थित रुचि सोया कंपनी ने आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए आज फैक्ट्री चालू रखी। जब इसकी जानकारी प्रशासनिक अफसरों को मिली तो तुरंत तहसीलदार बजरंगबहादुर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और फैक्ट्री बंद करवाते हुए कामगारों को वापस घर भेजा। अफसरों ने कंपनी के अधिकारियों को हिदायत दी कि मतदान के दिन सभी फैक्ट्रियां बंद हैं, इसके बावजूद आपकी फैक्ट्री चालू है जो नियमों के खिलाफ है। फैक्ट्री के अधिकारी ने अफसरों की बातें सुनकर चुप्पी साध ली। यहां से टीम आसपास के कई कल-कारखानों में पहुंची, जहां सभी बंद मिलने पर वापस लौट आई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved