देश

दिल्ली से पटना आ रही फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, वाराणसी में करानी पड़ी लैंडिंग

पटना (Patna) । दिल्ली (Delhi) से उड़ान भरने के बाद हवा में ही ब्रेक में गड़बड़ी होने की वजह से स्पाइसजेट की दिल्ली-पटना- दिल्ली (Patna – Delhi) उड़ान वाराणसी डायवर्ट हो गई। फ्लाइट एसजी 8721 शुक्रवार सुबह करीब 8.30 बजे पटना लैंड करने वाली थी। विमान दिल्ली से उड़ान भरने के बाद आरा तक आ चुकी थी। एटीसी ने भी रनवे पर उतरने की अनुमति दे दी थी।


वाराणसी हुई फ्लाइट की लैंडिंग
लेकिन इसी बीच पायलट को ब्रेक में कुछ तकनीकी खराबी (technical fault) का एहसास हुआ। पटना का रनवे छोटा होने की वजह से पायलट ने निर्णय बदला और फ्लाइट को वाराणसी (Varanasi) ले जाने का निश्चय किया। वाराणसी में एटीसी से सम्पर्क के बाद विमान की वहां लैंडिंग कराई। इस फ्लाइट से दिल्ली से पटना आने वाले यात्रियों की तादाद 138 थी।

खौफ में रहे 138 यात्री
जिसके बाद यह विमान वाराणसी से उड़ान भरने के बाद करीब तीन घंटे देर से 11.30 बजे पटना एयरपोर्ट पर उतरा। फिर दोपहर 12.05 बजे 140 यात्रियों को लेकर दिल्ली रवाना हुई। विमान के देर होने से तीन घंटे तक पटना से दिल्ली जाने वाले यात्री परेशान रहे। इस दौरान एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे यात्रियों की एयरलाइंस के अधिकारियों व कर्मियों से नोकझोंक भी हुई। किसी तरह सीआईएसएफ ने यात्रियों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

Share:

Next Post

ऑस्‍ट्रेलिया से टेस्‍ट के दौरान उमेश यादव के पिता का निधन, पीएम मोदी ने पत्र लिखकर जताया दुख

Sat Mar 4 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । भारतीय टीम (Indian team) के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने इंदौर टेस्ट खत्म होने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट (social media accounts) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा भेजा गया एक पत्र शेयर किया है। इस पत्र में प्रधानमंत्री ने क्रिकेटर के पिता के निधन पर […]