img-fluid

तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी ने इंदिरा कैंटीन का विरोध करने वालों पर कहा- ‘इन्हें कपड़े उतारकर पीटना जरूरी’

July 05, 2025

डेस्क। तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी (CM Revanth Reddy) ने शुक्रवार को इंदिरा कैंटीन (Indira Canteen) का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों (Protesters) को लेकर विवादित बयान (Controversial Statement) दिया। उन्होंने कहा कि अन्नपूर्णा कैंटीन (Annapurna Canteen) का नाम बदलकर इंदिरा कैंटीन करने पर विरोध कर रहे लोग मूर्ख हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये लोग पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की महानता को तब तक नहीं समझ पाएंगे जब तक उनके कपड़े उतारकर उन्हें पीटा न जाए। रेड्डी के इस बयान पर जमकर बवाल मच रहा है। हैदराबाद बीजेपी के अध्यक्ष रामचंद्र राव ने सीएम रेड्डी के बयान का विरोध किया है।


रेवंत रेड्डी ने कहा “इंदिरा गांधी द्वारा शुरू किए गए कल्याण और विकास से गरीबों का जीवन रोशन हो रहा है और यही कारण है कि हम इंदिरा गांधी के बाद कल्याणकारी योजनाएं बना रहे हैं। हैदराबाद में गरीबों को 5 रुपये में भोजन और यहां तक ​​कि उन्हें नाश्ता उपलब्ध कराने के लिए हमने कैंटीन का नाम इंदिरा गांधी के नाम पर रखा है। इन मूर्ख लोगों ने इंदिरा गांधी के नाम पर कैंटीन का नाम रखने के लिए विरोध प्रदर्शन किया। जब तक उन्हें निर्वस्त्र करके पीटा नहीं जाएगा, तब तक वे इंदिरा गांधी की महानता को नहीं समझ पाएंगे।”

रेवंत रेड्डी के इस बयान से विरोधियों को एक बार फिर मुख्य मंत्री की नीतियों और काम पर ही नहीं बल्कि उनकी भाषा पर भी सवाल उठाने का एक और मौका मिल गया। केटीआर ने इस पर आपत्ति जताते हुए राहुल गांधी पर भी तंज कसा कि वो संविधान और नीतियों की बात करते हैं, जबकि उनके मुख्य मंत्री को भाषा की तमीज नहीं है।

Share:

  • गिरती जन्म दर से चिंतित हुआ रूस, स्कूली लड़कियों के गर्भवती होने पर 90 हजार रुपये देगी सरकार

    Sat Jul 5 , 2025
    वेल्स। रूस (Russia) तेजी से गिरती जन्म दर (Birth Rate) को लेकर चिंतित हो गया है। जन्म दर बढ़ाने के लिए अजीबोगरीब स्कीम (Scheme) निकाली गई है। इसके तहत अब स्कूल-कॉलेज (School and College) में पढ़ने वाली लड़कियों (Girls) को किराये पर बच्चा (Child on Rent) पैदा करने और उनका लालन-पोषण करने की अनुमति दी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved