img-fluid

उज्जैन के तराना में तनाव, कई दुकानें व 12 बसें फोड़ीं, भारी पुलिस बल तैनात

January 23, 2026

तराना। उज्जैन (Ujjain) जिले के तराना ( Tarana) में कल शाम विश्व हिन्दू परिषद (VHP) के एक नेता के साथ वर्ग विशेष के युवकों द्वारा की गई मारपीट के बाद यहां सांप्रदायिक हिंसा फैल गई और देर रात से ही दोनों समुदाय के हजारों लोग सडक़ों पर उतर आए और तराना के तलाई क्षेत्र में उपद्रवियों ने कई बसों और दुकानों में पथराव किया। स्थिति विस्फोटक होते देख यहां भारी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।


  • कल रात हुई घटना के बाद आज सुबह तनाव को देखते हुए पूरे तराना में धारा 144 लागू कर दी गई है। देर रात तक पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर 6 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि एक हिन्दूवादी सोहेल ठाकुर पर हमले के बाद यह घटना हुई। उग्र हिन्दूवादियों ने कई दुकानों और 12 से अधिक बसों को तोडफ़ोड़ दिया। हमले में सोहेल के सिर में गंभीर चोट आई थी। वे अब भी आईसीयू में भर्ती हैं। उधर घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हिंदूवादियों ने आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की है। आज सुबह तराना जिले के साथ ही आसपास के इलाके में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर पेट्रोलिंग की जा रही है।

    Share:

  • होमबाउंड का ऑस्कर्स सफर खत्म, 2026 की दौड़ अब इन पांच फिल्मों के नाम

    Fri Jan 23 , 2026
    नई दिल्ली। 2025 में रिलीज हुई(released)होमबाउंड फिल्म ऑस्कर्स(The film Homebound has been released)नॉमिनेशन में अपनी जगह बना पाने में फेल हो गई है। सिलेक्शन के आखिरी राउंड(The final round of selection) में फिल्म नॉमिनेशन(Film nominations) से बाहर हो गई है। फैंस को फिल्म को लेकर काफी उम्मीद थी, लेकिन फैंस की उम्मीदें टूट गई हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved