
तराना। उज्जैन (Ujjain) जिले के तराना ( Tarana) में कल शाम विश्व हिन्दू परिषद (VHP) के एक नेता के साथ वर्ग विशेष के युवकों द्वारा की गई मारपीट के बाद यहां सांप्रदायिक हिंसा फैल गई और देर रात से ही दोनों समुदाय के हजारों लोग सडक़ों पर उतर आए और तराना के तलाई क्षेत्र में उपद्रवियों ने कई बसों और दुकानों में पथराव किया। स्थिति विस्फोटक होते देख यहां भारी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
कल रात हुई घटना के बाद आज सुबह तनाव को देखते हुए पूरे तराना में धारा 144 लागू कर दी गई है। देर रात तक पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर 6 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि एक हिन्दूवादी सोहेल ठाकुर पर हमले के बाद यह घटना हुई। उग्र हिन्दूवादियों ने कई दुकानों और 12 से अधिक बसों को तोडफ़ोड़ दिया। हमले में सोहेल के सिर में गंभीर चोट आई थी। वे अब भी आईसीयू में भर्ती हैं। उधर घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हिंदूवादियों ने आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की है। आज सुबह तराना जिले के साथ ही आसपास के इलाके में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर पेट्रोलिंग की जा रही है।

©2026 Agnibaan , All Rights Reserved