भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

राजधानी में पुलिस की चौकसी के बीच वाहन चोरों का आतंक

  • 24 घंटे में अलग-अलग स्थानो से चोरी के आधा दर्जन वाहन चोरी

भोपाल। नगर निगम चुनाव को लेकर शहर पुलिस एलर्ट है। सड़कों पर कड़ी चौकसी है, जगाह-जगाह पाइंट लगाकर वाहन चैकिंग की जा रही है। इसके बाद भी भोपाल में वाहन चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते चौबीस घंटे के भीतर अलग-अलग क्षेत्रों से आधा दर्जन वाहर चोरी जा चुके हैं। सभी मामलों में प्रकरण दर्ज कर लिए गए हैं। चोरों को पकडऩा तो दूर एक भी चोरी गया वहन पुलिस नहीं तलाश सकी है। जानकारी के अनुसार कल दोपहर को अशोक बिहार कॉलोनी में स्थित घर के सामने खड़ी हरीनारायण मालवीय की बाइक को अज्ञात बदमाश चोरी कर फरार हो गए। वहीं टीटी नगर स्थित सुनहरी बाग ईडब्ल्यूएस में रहने वाले रिषभ धुर्वे की बाइक को अज्ञात चोरों ने लॉक तोड़कर चोरी कर लिया। एमपी नगर स्थित जोन टू में बने एक होटल के सामने से चोरों ने संजय वर्मा की बाइक को चोरी कर लिया। अवधपुरी स्थित ग्राम झिरनिया से बदमाश अनिल मातसर से की बाइक को चोरी कर फरार हो गए। तलैया के खटीकपुरा से घर के बाहर खड़ी संतोष रघुवंशी की बाइक को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। निशातपुरा स्थित देवकी नगर करोंद में रहने वाले शाकिर खान की बाइक को बदमाश चोरी कर फरार हो गए। सभी मामलों में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए हैं। जांच कर चोरों तक पहुंचने के दावे किए जा रहे हैं। एमपी नगर, टीटी नगर और अशोका गार्डन पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। हालांकि एक भी मामले में पुलिस को सफलता नहीं मिली है।


चौकसी के बीच हो रही वारदातें
शहर में चुनावी महौल को देखते हुए पुलिस सख्त है। अवैध शराब के परिवान को रोकने के लिए भी आबकारी, क्राइम ब्रांच की टीम सहित भोपाल पुलिस सड़कों पर मुस्तैद हैं। बावजूद इसके वाहन चोर किसी भी चेकिंग पाइंट पर नहीं पकड़े जाते। कड़ी चौक सी के बीच भी शातिर चोर पुलिस को चकमा देकर अपने मनसूबों को अंजाम देकर आसानी से निकल जाते हैं। उल्लेखनीय है कि शहर से औसतन आधा दर्जन वाहन हर दिन चोरी जाते हैं।

Share:

Next Post

लालफीताशाही: 6 लाख 'भांजे-भांजियों' को समय पर नहीं मिलेगी साइकिल

Sun Jul 3 , 2022
खरीदी की टेंडर प्रक्रिया में उलझी खरीदी प्रक्रिया भोपाल। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले छह लाख छात्र-छात्राएं स्कूल खुलने के चार महीने से भी ज्यादा समय तक पैदल या अन्य साधनों से पढ़ाई के लिए स्कूल जा पाएंगे। उन्हें समय पर साइकिल नहीं मिल सकेगी। इसकी मुख्य वजह यह है कुछ दिन पूर्व […]