बड़ी खबर

कश्मीर में मुठभेड़ में मारा गया आतंकवादी, वाघा सीमा से घुसपैठ की थी : पुलिस


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के बांदीपोरा (Bandipora) जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ (Encounter) में मारे गए तीन आतंकवादियों में से एक 2018 में वाघा सीमा (Wagah border) के रास्ते पाकिस्तान (Pakistan) में घुस गया था। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। शनिवार को आतंकी मारा गया(Terrorist killed) ।


पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार ने संवाददाताओं से कहा, “बांदीपोरा के निवासी, सारिक बाबा ने 2018 में वाघा सीमा के माध्यम से घुसपैठ की थी और हाल ही में एलओसी के माध्यम से घुसपैठ की थी।”
कुमार ने कहा कि सारिक लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) संगठन से जुड़ा था। बांदीपोरा जिले के सुमलार-अरागाम इलाके में शनिवार को हुई मुठभेड़ में मारे गए अन्य दो आतंकवादी विदेशी थे।
वन क्षेत्र में पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स, मार्कोस (पैरा स्पेशल फोर्स) और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी पर आतंकवादियों द्वारा गोलियां चलाने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी।
बांदीपोरा में आज सुबह इलाके में तलाशी अभियान फिर से शुरू किया गया क्योंकि घने जंगल में और भी आतंकवादी छिपे हो सकते हैं।

Share:

Next Post

कोविड-19 मधुमेह की ला सकता है एक नई लहर

Sun Jul 25 , 2021
न्यूयॉर्क। जहां मधुमेह (Diabetes) को गंभीर कोविड परिणामों (Covid results) के लिए एक जोखिम कारक (Risk factor) के रूप में जाना जाता है, वहीं शोधकर्ता अब कोविड-19 के साथ अस्पताल में भर्ती मरीजों में हाइपरग्लाइसेमिया (Hyperglycemia) पनपने का अंदेशा जता रहे हैं, जिसमें रक्त शर्करा का उच्च स्तर महीनों बाद तक बना रहता है। बोस्टन […]