img-fluid

टेस्ला CEO एलन मस्क का ऐतिहासिक पैकेज, दुनिया के कई देशों से अधिक है उनका वेतन

November 07, 2025

नई दिल्‍ली । टेस्ला के सीईओ(Tesla CEO) एलन मस्क(Elon Musk) को गुरुवार, 6 नवंबर को रिकॉर्ड 1 ट्रिलियन डॉलर ( करीब 8,36,00,00 करोड़ रुपए) का सैलरी पैकेज(salary package) मिला, जब टेक्सास के ऑस्टिन में टेस्ला की सालाना बैठक में शेयरधारकों ने इस प्रस्ताव को भारी बहुमत से मंजूरी दे दी। एएफपी के अनुसार, कंपनी के ऑस्टिन कारखाने में घोषित मतदान परिणाम किसी भी कॉर्पोरेट लीडर को दिया गया अब तक का सबसे बड़ा पेमेंट है।

कई यूरोपीय देशों की जीडीपी से अधिक है मस्क का सैलरी पैकेज


एलन मस्क का सैलरी पैकेज कई देशों यूरोपीय देशों की जीडीपी से अधिक है। IMF के अनुसार 1 ट्रिलियन डॉलर के आसपास की GDP वाले देशों में मुख्य रूप से ये देश शामिल हैं:

नीदरलैंड्स: लगभग $1.27 ट्रिलियन

पोलैंड: लगभग $980 बिलियन

स्विट्जरलैंड: लगभग $947 बिलियन

बेल्जियम : लगभग $685 बिलियन

स्वीडन: लगभग $620 बिलियन

आयरलैंड : लगभग $599 बिलियन

ऑस्ट्रिया: लगभग $534 बिलियन

नॉर्वे: लगभग $504 बिलियन

डेनमार्क: लगभग $450 बिलियन

मुआवजे पर पुराने विवाद और नया पैकेज

टेस्ला के शेयरधारकों ने पहले भी मस्क के मुआवजे से संबंधित प्रस्तावों का समर्थन किया था, जिनमें एक 2018 का पैकेज भी शामिल था जिसकी कीमत लगभग 55.8 बिलियन डॉलर (करीब 4,66,000 करोड़ रुपए) थी। हालांकि डेलावेयर की एक अदालत ने शेयरधारकों के मुकदमों के चलते उस पर रोक लगा दी थी।

हाल ही के डेलावेयर निर्णय के बाद, डेनहोल्म और टेस्ला बोर्ड ने इस मुद्दे पर फिर से विचार किया। अगस्त में उन्होंने लगभग 29 बिलियन डॉलर (करीब 2,42,000 करोड़ रुपए) का एक “अंतरिम” पैकेज मंजूर किया और सितंबर में इससे बड़ा योजना-पैकेज लाया।

“एलन मस्क को नाकामी के बदले एक ट्रिलियन डॉलर”

सक्रिय संगठन ‘टेस्ला टेकडाउन’ ने इस फैसले की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कंपनी की हाल की गाड़ी बिक्री में गिरावट की ओर इशारा करते हुए कहा, “एलन मस्क को नाकामी के बदले एक ट्रिलियन डॉलर (करीब 8,36,00,00 करोड़ रुपए) दे दिए गए हैं। बिक्री घट रही है, सुरक्षा जोखिम बढ़ रहे हैं, और उनकी राजनीतिक विचारधारा ग्राहकों को दूर कर रही है। यह नेतृत्व नहीं, दुनिया की सबसे महंगी सहभागिता ट्रॉफी है।”

Share:

  • सावधान! ठंड बढ़ने वाली है, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, कुछ जगहों पर बारिश के संकेत

    Fri Nov 7 , 2025
    नई दिल्‍ली । देश में कई हिस्सों में मौसम तेजी(Weather fast) से बदलने वाला है। आईएमडी के अनुसार, बंगाल की खाड़ी(Bay of Bengal) के पूर्वोत्तर हिस्से(northeastern part) पर बना कम दबाव का क्षेत्र अब कमजोर हो गया है। हालांकि, इससे जुड़ा चक्रवाती सर्कुलेशन उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी पर बना हुआ है। उत्तर केरल तक एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved