आचंलिक

होटल से खरीदे पोहे में मरे सांप का बच्चा निकला

हटा। नगर की होटलों में खाद्य सुरक्षा अधिनियम की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। होटलों में अमानक खाद्य सामग्री खुलेआम विक्रय हो रही है। खाद्य बिभाग की टीम पूर्व सूचना देकर नगर में पहुंचती है। चुनिंदा दुकानों में खाद्य के सैम्पल एकत्रित करती है जो जांच में पास भी हो जाते हैं। यही कारण है कि नगर में मिलावट की मिठाई, सीन्थेटिक मावा, सिथेंटिक मिल्क केक, मिलावटी पनीर लगभग सभी जगह विक्रय हो रही है। ऐसा ही एक मामला चण्डी जी चौराहे पर वन विभाग के बाजू में स्थित बजरंग होटल में सामने आया है। जिसके संबंध में आरोप लगाया गया है कि बाबू प्रजापति होटल से अपने बच्चे को पोहा नाश्ता लेकर घर पहुंचे तभी बच्चे को नाश्ता कराते समय पोहा में एक तला हुआ सांप का बच्चा नजर आने से परिजनों में हड़कंप की स्थिति मच गई।


संजय वार्ड निवासी बाबू प्रजापति उस बचे हुए पोहा को साथ में लेकर दुकान संचालक के पास पहुंचा और शिकायत करने लगा। दुकानदार ने शिकायत तो सुनना दूर पहले उस पोहा से सांप निकालकर बाहर फेंक दिया और बच्चे के पिता बातों में बरगलाने का प्रयास किया गया। जैसे ही आसपास में यह जानकारी लोगों तक पहुंची एक बड़ा हुजूम होटल के आसपास इक_ा हो गया और लोगों ने खाद्य विभाग के साथ होटल संचालक के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। नगर में खाद्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इन होटलों पर कभी निरीक्षण करने का समय नहीं दे पाते जिसके नतीजे इस प्रकार की घोर लापरवाही से साफ जाहिर होती है।

Share:

Next Post

ट्रांसपोर्ट नगर से चोरी किया टैंकर, जीपीएस सिस्टम लगा होने से छह घंटे में ही पकड़ाया

Wed Jul 6 , 2022
नागदा। टैंकर चोरी की वारदात छह घंटे में ही ट्रैस हो गई। दुर्गापुरा के रिकॉर्डेड बदमाश ने अपने खाचरौद व खरसौद निवासी अपने दो साथियोंं के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस के हत्थे सिर्फ एक बदमाश चढ़ा है। बाकी दो फरार है। मामले में पुलिस ने पकड़ाए बदमाश से फरार दोनों […]