देश

इस प्रदेश के मुख्यमंत्री ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की

शिलान्ग। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने शुक्रवार को कहा कि उनका कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। संगमा ने अपने सम्पर्क में आने वाले लोगों से कहा है कि वे भी अपना कोरोना टेस्ट करा लें और जरूरी एहतियात बरतें। 42 साल के संगमा ने ट्विटर के जरिए यह जानकारी दी। संगमा ने लिखा कि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और अभी होम आइसोलेशन में। सीएम के मुताबिक उनके अंदर कोरोना के हल्के लक्षण हैं। संगमा नेशनल पिपुल्स पार्टी के अध्यक्ष भी हैं। संगमा ने शुक्रवार को वर्चुअली कई इवेंट्स में हिस्सा लिया।

Share:

Next Post

जानिए क्यों CEO पति ने पत्नी के लिए 830 करोड़ का नुकसान उठाया?

Sat Dec 12 , 2020
यूरोप की सबसे बड़ी फैशन साइट (Fashion Site) Zalando ‘s के Co-CEO रुबिन रिटर (Rubin Ritter ) ने अपनी पत्नी के करियर को प्राथमिकता देने का फैसला लिया है , और  ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार ऐसा करना उन्हें  € 93 मिलियन ( 830 करोड़) तक के Options  का नुकसान करवा सकता है ,जो […]