
गंगटोक। सिक्किम (Sikkim) में शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाया गया और मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (CM Prem Singh Tamang) ने यहां पालजोर स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान सीएम ने कुल 199 में से 22 लोगों को अपने बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल करने के लिए श्रवण कुमार पुरस्कार के तहत एक-एक लाख रुपये प्रदान किए।
अन्य पुरस्कार विजेताओं को 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान अपने-अपने जिलों में पुरस्कार प्रदान किए गए। सिक्किम सरकार ने बुजुर्ग माता-पिता (Elderly Parents) के प्रति असाधारण देखभाल और समर्पण दिखाने वाले बेटे-बेटियों (Sons and Daughters) को सम्मानित करने के लिए श्रवण कुमार पुरस्कार योजना (Shravan Kumar Award Scheme) शुरू की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved