बड़ी खबर

सतना जिले की धार्मिक नगरी मैहर में 10 वर्षीय बालिका की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हालत गंभीर


सतना । मध्यप्रदेश के सतना जिले की धार्मिक नगरी मैहर में (In the Religious City Maihar in Satna District MP) 10 वर्षीय बालिका (A10-year-old Girl) की सामूहिक दुष्कर्म के बाद (After Gang-Rape) हालत गंभीर हो गई (Condition is Serious) । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां शुक्रवार की सुबह 10 वर्षीय बालिका जख्मी हालत में मिली। उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है। आशंका इस बात की भी जताई जा रही है कि बालिका के प्राइवेट पार्ट को भी नुकसान पहुंचाया गया।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मैहर थाना क्षेत्र से गुरुवार की देर शाम को एक 10 वर्षीय बालिका लापता हो गई थी, जो शुक्रवार को गंभीर हालत में मिली। उसे सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां हालत में सुधार न होने पर उपचार के लिए रीवा भेजा गया है। आशंका इस बात की जताई जा रही है कि दो आरोपियों ने मासूम बालिका के साथ पहले तो दुष्कर्म किया। फिर उसके प्राइवेट पार्ट को नुकसान पहुंचाया गया, जिसके चलते खून का रिसाव बहुत ज्यादा हुआ और बालिका की हालत बिगड़ गई।

इस घटना को पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा है कि मैहर में छोटी बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना अत्यंत निंदनीय है। बच्ची के साथ निर्भया कांड की तरह अमानवीय व्यवहार किये जाने की बात भी सामने आ रही है। प्रदेश में आए दिन बच्चियों के साथ अत्याचार की घटनाओं ने साबित कर दिया है कि शिवराज सरकार बहन-बेटियों को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम हो चुकी है। कमलनाथ ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि बेटी को अच्छे से अच्छा उपचार उपलब्ध कराया जाए और उसे तत्काल एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए।

Share:

Next Post

एनआईए जांच पर रोक लगाने की मांग को लेकर फिर से हाईकोर्ट पहुंची पश्चिम बंगाल सरकार

Fri Jul 28 , 2023
कोलकाता । पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal Government) एनआईए जांच पर (On the NIA Investigation) रोक लगाने की मांग को लेकर (Demanding Stay) फिर से हाईकोर्ट पहुंची (Again Reached the High Court) । पश्चिम बंगाल सरकार ने शुक्रवार को फिर से कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सब्यसाची भट्टाचार्य की एकल न्यायाधीश पीठ का दरवाजा खटखटाया […]