बड़ी खबर व्‍यापार

देश का निर्यात मई में 24 फीसदी बढ़कर 62.21 अरब डॉलर पर पहुंचा

नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन जंग (Russia-Ukraine war) के बीच निर्यात (exports) में अच्छी तेजी देखने को मिली है। देश का कुल निर्यात (country’s total exports) 24 फीसदी बढ़कर 62.21 अरब डॉलर (up 24 percent to $62.21 billion) पर पहुंच गया है। इसमें भारत का व्यापारिक निर्यात मई, 2022 में 20.55 फीसदी बढ़कर 38.94 अरब डॉलर पर, जबकि व्यापार घाटा बढ़कर रिकॉर्ड 24.29 अरब डॉलर के आंकड़े पर पहुंच गया है।


वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक व्यापारिक वस्तुओं का निर्यात वित्त वर्ष 2022-23 के मई, 2022 में 20.55 फीसदी बढ़कर 38.94 अरब डॉलर रहा। इस दौरान आयात भी 62.83 फीसदी बढ़कर 63.22 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। इस तरह व्यापार घाटा बढ़कर रिकॉर्ड 24.29 अरब डॉलर पर पहुंच गया है, जबकि मई, 2021 में व्यापार घाटा 6.53 अरब डॉलर रहा था।

आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 के पहले दो महीनों अप्रैल-मई के दौरान निर्यात करीब 25 फीसदी बढ़कर 78.72 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इस दौरान आयात भी 45.42 फीसदी बढ़कर 123.41 अरब डॉलर हो गया है। इसी तरह चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीनों में व्यापार घाटा बढ़कर 44.69 अरब डॉलर रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 21.82 अरब डॉलर था।

मंत्रालय के मुताबिक इंजीनियरिंग वस्तुओं का निर्यात आलोच्य महीने में 12.65 फीसदी बढ़कर 9.7 अरब डॉलर रहा है, जबकि पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात 60.87 फीसदी बढ़कर 8.54 अरब डॉलर रहा। रत्न एवं आभूषण का निर्यात मई, 2022 में बढ़कर 3.22 अरब डॉलर रहा, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 2.96 अरब डॉलर था।

आंकड़ों के मुताबिक पेट्रोलियम और कच्चे तेल का आयात मई महीने में 102.72 फीसदी बढ़कर 19.2 अरब डॉलर पहुंच गया। कोयला, कोक और ब्रिकेट (कोयले के चूरे को लेकर बनाया गया ब्लॉक) का आयात भी उछलकर 5.5 अरब डॉलर रहा है, जो मई, 2021 में 2 अरब डॉलर था। इसी तरह सोने का आयात मई, 2022 में बढ़कर 6 अरब डॉलर रहा, जो पिछले साल इसी महीने में 67.7 करोड़ डॉलर था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने पर 17 जून को होगी मंत्री समूह की बैठक

Thu Jun 16 , 2022
नई दिल्ली। सरकार (Government) माल एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों (Goods and Services Tax (GST) rates) में बड़ा बदलाव (big change) कर सकती है। मौजूदा जीएसटी दरों (GST rates) को युक्तिसंगत बनाने के लिए गठित मंत्रियों की समूह (जीओएम) की बैठक (meeting of the Group of Ministers (GoM)) 17 जून को होगी। इस बैठक में […]