बड़ी खबर व्‍यापार

देश में विदेशी मुद्रा भंडार मजबूत हुआ, रिकार्ड 513 अरब डॉलर पर पहुंचा

मुंबई । देश का विदेशी मुद्रा का भंडार तीन जुलाई को समाप्त हुये सप्ताह में 6.41 अरब डॉलर बढ़कर 513.25 अरब डॉलर के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। इससे पिछले सप्ताह में यह 506.84 अरब डॉलर पर रहा था। विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति और स्वर्ण भंडार में बड़ी बढ़ोतरी से विदेशी मुद्रा का देश का भंडार बढ़ा है। इससे पहले 19 जनू को समाप्त सप्ताह में यह 2.08 अरब डॉलर घटकर 505.57 अरब डॉलर रह गया था।

रिजर्व बैंक द्वारा जारी साप्ताहिक आँकड़ों के अनुसार, तीन जुलाई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में 5.65 अरब डॉलर की वृद्धि हुई और सप्ताहांत पर यह 473.26 अरब डॉलर पर रहा। इस दौरान स्वर्ण भंडार भी 49.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 34.01 अरब डॉलर पर पहुँच गया।

उल्‍लेखनीय है कि इसके तहत आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 25.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.52 अरब डॉलर पर पहुँच गई और विशेष आहरण अधिकार 40 लाख डॉलर चढ़कर 1.44 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

Share:

Next Post

अमिताभ,अभिषेक के लिए केंद्रीय मंत्री हर्षवर्द्धन सहित कई नेताओं उनके स्वस्थ होने कामना की

Sun Jul 12 , 2020
मुम्बई। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके पुत्र अभिषेक बच्चन के स्वयं कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दिये के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन और पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना […]