बड़ी खबर व्‍यापार

शेयर बाजार में गिरावट जारी, 5 दिन में डूबे निवेशकों के 9 लाख करोड़ रुपये

नई दिल्ली। शेयर बाजार (Share Market) में पांच दिनों से जारी गिरावट के साथ निवेशकों (investors) को 9 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान (Loss of over Rs 9 lakh crore) हुआ है। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच चौतरफा बिकवाली (all-out selling) से घरेलू बाजार में गिरावट जारी है। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मंगलवार को बिकवाली दबाव से 703.59 अंक यानी 1.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,463.15 अंक पर बंद हुआ।


यह लगातार पांचवां कारोबारी सत्र है, जब बाजार नीचे आया है। सेंसेक्स कुल मिलाकर पांच सत्रों में 2,984.03 अंक यानी 5.01 प्रतिशत नीचे आ गया है। शेयर बाजार में पांच दिनों की गिरावट के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 8,08,067.6 करोड़ रुपये घटकर 2,66,02,728.45 करोड़ पर आ गया।

मंगल को अंमंगल: 3.41 लाख करोड़ रुपये का नुकसान
सेंसेक्स में गिरावट से निवेशकों को 3.42 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। सोमवार को कारोबार बंद होने के बाद सेंसेक्स का बाजार पूंजीकरण 269.44 लाख करोड़ रुपये था। मंगलवार को यह घटकर 266.02 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है। बीते पांच दिनों में सेंसेक्स की गिरावट से निवेशकों को 9.14 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

गिरावट की वजहें
बढ़ती महंगाई की चिंता
रूस-यूक्रेन युद्ध की अनिश्चितता
विदेशी निवेशकों की बिकवाली

Share:

Next Post

बाइडन ने ट्रंप के फैसले को पलटा, पर्यावरण संबंधी कानून बहाल

Wed Apr 20 , 2022
वाशिंगटन । बाइडन प्रशासन (Joe Biden) ने पर्यावरण संबंधी उस कानून के एक नियम (National Environment Policy Act) को बहाल करने की घोषणा की, जिसे ट्रंप (Donald Trump) प्रशासन ने रद कर दिया था। इस नियम के मुताबिक हाईवे, पाइपलाइन और अन्य बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी देने से पहले संघीय एजेंसियों को पर्यावरण संबंधी प्रभावों […]