नई दिल्ली। शेयर बाजार (Share Market) में पांच दिनों से जारी गिरावट के साथ निवेशकों (investors) को 9 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान (Loss of over Rs 9 lakh crore) हुआ है। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच चौतरफा बिकवाली (all-out selling) से घरेलू बाजार में गिरावट जारी है। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मंगलवार को बिकवाली दबाव से 703.59 अंक यानी 1.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,463.15 अंक पर बंद हुआ।
यह लगातार पांचवां कारोबारी सत्र है, जब बाजार नीचे आया है। सेंसेक्स कुल मिलाकर पांच सत्रों में 2,984.03 अंक यानी 5.01 प्रतिशत नीचे आ गया है। शेयर बाजार में पांच दिनों की गिरावट के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 8,08,067.6 करोड़ रुपये घटकर 2,66,02,728.45 करोड़ पर आ गया।
मंगल को अंमंगल: 3.41 लाख करोड़ रुपये का नुकसान
सेंसेक्स में गिरावट से निवेशकों को 3.42 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। सोमवार को कारोबार बंद होने के बाद सेंसेक्स का बाजार पूंजीकरण 269.44 लाख करोड़ रुपये था। मंगलवार को यह घटकर 266.02 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है। बीते पांच दिनों में सेंसेक्स की गिरावट से निवेशकों को 9.14 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
गिरावट की वजहें
बढ़ती महंगाई की चिंता
रूस-यूक्रेन युद्ध की अनिश्चितता
विदेशी निवेशकों की बिकवाली
