मनोरंजन

सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई फिल्‍म ‘चेहरे’, निर्माता ने बताया ओटीटी प्‍लेटफार्म पर पहले क्‍यों नहीं आयी

नई दिल्ली। आज अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) अभिनीत फ़िल्म चेहरे सीधे सिनेमाघरों(Cinema Hall) में रिलीज़(Release) हो गयी है। सिनेमाघरों से दर्शकों की दूरी को देखते हुए तमाम फ़िल्में सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स (OTT Platforms) पर रिलीज़ कर दी गयीं। चेहरे ( Chehre) के निर्माताओं के सामने भी यह विकल्प खुला हुआ था, लेकिन फिर भी उन्होंने फ़िल्म को सिनेमाघरों में उतारने का फ़ैसला किया। इसके पीछे आख़िर क्या वजह रही होगी? निर्माता आनंद पंडित ने एक इंटरव्‍यू में बताया कि – ”बिल्कुल कर सकते थे। यह फ़िल्म हमने पहले से ही सिनेमाघर वाले फॉर्मेट में बनायी है। इसे जो विशालता दी गयी है, जिस हिसाब से इसके निर्माण में बजट का इस्तेमाल किया है और जिस हिसाब से टेक्नीशियंस का इस्तेमाल किया गया है, उससे एक ऐसा सिनेमा उभरकर आया है, जिससे हमें लगा कि इस तरह की थ्रिलर फ़िल्म को लोग बड़ पर्दे पर ज़्यादा पसंद करेंगे। फ़िल्म में हमने उच्च स्तर के टेक्नीशियंस को लिया, चाहे साउंड डिज़ाइनिंग हो या विनोद प्रधान की सिनेमैटोग्राफी हो। उस हिसाब से हमको लग रहा था कि इसे बड़े पर्दे पर फ़िल्म को ज़्यादा न्याय मिलेगा। लोगों को बड़े पर्दे पर बेहतरीन एक्सपीरिएंस मिलेगा।”



कोरोना वायरस पैनडेमिक (Corona virus Pandemic) की वजह से फ़िल्म की रिलीज़ काफ़ी डिले हुई है। इस देरी की वजह से क्या निर्माताओं को किसी तरह की आर्थिक क्षति हुई? इसके जवाब में आनंद ने कहा- ”मेरे लिए कोई फाइनेंशियल लॉस नहीं है, क्योंकि ऐसा नहीं कि मैंने बैंक से लोन लिया हो या प्राइवेट फाइनेंसर से पैसा लिया हो। मेरे लिए वो तकलीफ़ की बात नहीं है।”
चेहरे में अमिताभ बच्चन की कास्टिंग के बारे में पूछा गया तो आनंद पंडित ने दिलचस्प खुलासा किया, जिसके मुताबिक़ इस फ़िल्म में कलाकारों ने प्रोड्यूसर का चयन किया था। आनंद कहते हैं- ”आम तौर पर क्या होता है कि एक कहानी प्रोड्यूसर के पास में आती है। प्रोड्यूसर, डायरेक्टर को लेकर आता है और प्रोड्यूसर एक्टर को एप्रोच करता है, लेकिन इसमें थोड़ा उल्टा हुआ था। बच्चन साहब को यह फ़िल्म बनानी थी। उनके पास यह कहानी पहले से थी। निर्देशक (रूमी जाफरी) भी तय थे। बच्चन साहब ने सामने से मुझे फोन किया था कि यह फ़िल्म आप प्रोड्यूस करिए और मेरे लिए तो यह सपने के सच होने जैसा था। वैसे भी मुझे एक थ्रिलर फ़िल्म बच्चन साहब के साथ में बनानी ही थी। सोने पे सुहागा जैसा हो गया था।”
अमिताभ बच्चन दूसरे युवा एक्टर्स से कितने अलग हैं, इस सवाल के जवाब में आनंद ने कहा- ”बच्चन साहब वैसे तो लिविंग लीजेंड हैं, लेकिन मेरे लिए एक संस्थान हैं। उनके साथ काम करने वाला हर पल कुछ ना कुछ सीखता है। चाहे एक्टिंग हो या पंक्चुएलिटी हो, फ़िल्म में इनवॉल्वमेंट हो। बच्चन साहब आगे ही रहते हैं। वो सीखने को मुझे बहुत मौक़ा मिला।”
फ़िल्म में इमरान हाशमी पहली बार अमिताभ बच्चन के सामने नज़र आएंगे। उनकी कास्टिंग के बारे में आनंद ने बताया कि इमरान वाले किरदार के लिए हमारे निर्देशक रूमी भाई सोच रहे थे, किसको लें? फिर हमें लगा कि इमरान ने कभी बच्चन साहब के साथ काम नहीं किया है और कभी भारी-भरकम सवादों वाली फ़िल्म नहीं की है। वहीं, इमरान में थोड़ा ग्रे शेड पहले से है तो हमें लगा कि वो मिस्टर बच्चन के सामने बिल्कुल सही रहेंगे।
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के बढ़ते प्रभाव से सिनेमाघरों को संभावित ख़तरे पर आनंद कहते हैं- ”मुझे लगता है कि दोनों फॉर्मेट एक-दूसरे के पूरक बनकर काम करेंगे। इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से बेहतरीन कलाकार, टेक्नीशियंस और निर्देशक हैं, जिन्हें अपनी फ़िल्में थिएटर में रिलीज़ करने का मौक़ा नहीं मिल पाता, उनके लिए ओटीटी बहुत अच्छा माध्यम है। रही बात सिनेमाघरों की तो लोगों के लिए यह एक अलग ही अनुभव होता है। सिर्फ़ फ़िल्म देखना नहीं होता, बल्कि परिवार के साथ आउटिंग या बाहर घूमने-फिरने का मौक़ा भी होता है। उस हिसाब से ओटीटी और थिएटर की तुलना नहीं हो सकती है। मगर, मुझे लगता है कि साथ में यह दोनों माध्यम इंडस्ट्री को और बड़ा करेंगे।”
पिछले दिनों हॉलीवुड एक्ट्रेस स्कारलेट जोहनसन ने डिज़्नी पर मुक़दमा किया था, क्योंकि उनकी फ़िल्म को सिनेमाघरों के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ करने का फ़ैसला किया गया था। आने वाले समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री के सामने इस तरह की दिक्कतें आ सकती हैं क्या? इस पर आनंद बोले- ”यहां ऐसी दिक्कत नहीं आएगी, क्योंकि एक अंडरस्टैंडिंग है कि थिएटर में आने के बाद फ़िल्म 6 या 8 हफ़्ते बाद ही ओटीटी पर आएगी। अगर ऐसा नहीं होगा तो थिएटर नाम की इंस्टीट्यूशन ही ख़त्म हो जाएगी।”
चेहरे रिया चक्रवर्ती की कास्टिंग के कारण भी ख़ूब चर्चा में रही है। सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में रिया मुख्यारोपी हैं और उनके ख़िलाफ़ लम्बे समय तक सोशल मीडिया में नकारात्मक सेंटिमेंट्स का सिलसिला देखा गया, इसको लेकर किसी तरह का डर? इस पर आनंद ने कहा- ”हमने जब ट्रेलर डाला था, यू-ट्यूब पर हमें जो कमेंट्स मिले, उसमें 95 फीसदी लोगों ने हमें सराहा कि अच्छा है, एक बेचारी हालात की शिकार लड़की के साथ आप खड़े रहे। रिया की फ़िल्म में मौजूदगी को लेकर ज़रा भी डर नहीं है मुझे।”
आनंद पंडित ने आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में बताते हुए कहा- ”थैंक गॉड का 80-85 फीसदी शूट पूरा हो चुका है। सितम्बर और अक्टूबर में 15-15 दिनों के शेड्यूल हैं। अगले साल जनवरी में रिलीज़ करने का इरादा है।” बता दें, थैंक गॉड में अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह मुख्य किरदारों में हैं।

Share:

Next Post

INDORE : मकान के आगे बना ली दुकान, अब खुद तोड़ेंगे

Fri Aug 27 , 2021
कब्जा करते-करते 10 फीट सडक़ घेर ली इन्दौर।  टोरी कॉर्नर (tory corner) के समीप कई लोगों ने मकानों के आगे अवैध (illegal) रूप से दुकानें बना ली थीं, जो अब सडक़ की जद में आ रही हैं। निगम (corporation) के नोटिसों के बाद कई लोगों ने अपनी दुकानें तोडऩा शुरू कर दी हैं। क्षेत्र में […]