खेल

इस मैदान में होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC का फाइनल मुकाबला, पिच की पहली तस्वीर आई सामने

नई दिल्ली (New Delhi)। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच लंदन (London) के द ओवल में अल्टीमेट टेस्ट यानी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (ICC World Test Championship 2023) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस खिताबी मैच को शुरू होने में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं। इससे पहले ओवल की उस पिच की पहली तस्वीर सामने आ गई है, जिस पर WTC 2023 का फाइनल मुकाबला (final match) खेला जाएगा। पिच को देखकर लग रहा है कि यहां तेज गेंदबाजों की चांदी होने की पूरी संभावना है।


5 जून को प्रैक्टिस सेशन के दौरान पहली बार ओवल की पिच से कवर हटाए गए। इस मुकाबले में कमेंट्री करने के लिए तैयार भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने ओवल की इस पिच की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट (social media accounts) पर शेयर की है। पिच को देखकर कहा जा सकता है कि ये इंग्लैंड का टिपिकल विकेट है, जहां तेज गेंदबाजों को भरपूर मदद मिलने की संभावना है, क्योंकि पिच पर थोड़ी घास नजर आ रही है।

 

आप ऊपर दी हुई तस्वीर में देख सकते हैं कि पिच वैसे तो हार्ड लग रही है, लेकिन थोड़ी-थोड़ी घास भी आपको नजर आएगी। इस तरह के विकेट पर आमतौर पर पेसर्स को मदद मिलती है। वैसे भी इंग्लैंड में तेज गेंदबाज ही लाल गेंद से हावी रहते हैं तो यहां कुछ नया होने की संभावना नहीं है। आपको जानकर हैरानी होगी कि लंदन के द ओवल में पहली बार कोई टेस्ट मैच जून के महीने में खेला जाएगा, जो अपना आप में बड़ी बात है।

दो दिन पहले भले ही ये पिच हरी नजर आ रही है, लेकिन अभी इस पिच पर रोलर घूमेगा तो घास के थोड़ा खत्म होने की गुंजाइश है। ऐसे में बल्लेबाजी को पिच मदद कर सकती है, लेकिन आपको ये भी याद रखना होगा कि पहले तीन दिन यहां बारिश होने की संभावना कम है, लेकिन बाकी के दो दिन बारिश होने के आसार 70 फीसदी से भी ज्यादा हैं। ऐसे में जो भी टीम पहले तीन दिन डोमिनेट करेगी, वह मैच जीत सकती है।

Share:

Next Post

अखिलेश ने लखीमपुर से किया चुनावी अभियान का आगाज, क्‍या सपा को वापस मिल पाएगी खोई हुई जमीन ?

Tue Jun 6 , 2023
लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) । न पूर्वांचल, न पश्चिम, न रुहेलखंड, न बुंदेलखंड। सपा (Samajwadi Party) ने अपने चुनावी अभियान (election campaign) के आगाज के लिए खीरी को चुना है। अवध के इस इलाके के सहारे सपा पूरे तराई बेल्ट को साधने के फार्मूले के साथ उतरी है। कार्यकर्ता प्रशिक्षण के बहाने सपा अपनी खोई […]