जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

सितंबर माह में इस दिन पड़ रहा है पहला प्रदोष व्रत, जानें पूजा विधि व महत्‍व

प्रदोष व्रत भगवान शिव की पूजा का उत्तम दिन होता है। हर मास की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखते हैं। एक माह में दो प्रदोष व्रत होते हैं एक कृष्ण पक्ष में और दूसरा शुक्ल पक्ष में। हिंदू धर्म में त्रयोदशी को बेहद शुभ माना जाता है। त्रयोदशी तिथि भगवान शंकर को समर्पित होती है। इस दिन प्रदोष व्रत रखा जाता है। हर माह में त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत पड़ता है। साल में कुल 24 प्रदोष व्रत पड़ते हैं। इस दिन विधि- विधान से भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा- अर्चना की जाती है। इस बार शनि प्रदोष व्रत (Shani Pradosh fast) 4 सितंबर 2021 को है। शनिवार को पड़ने वाले प्रदोष व्रत को शनि प्रदोष व्रत कहा जाता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान शंकर के साथ शनिदेव की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

प्रदोष व्रत का महत्व(Importance of Pradosh Vrat)
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सप्ताह के सातों दिन के प्रदोष व्रत का अपना विशेष महत्व होता है। बुध प्रदोष व्रत करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है। इस व्रत को करने से संतान पक्ष को लाभ होता है। प्रदोष काल (Pradosh Kaal) में की जाती है पूजा


प्रदोष काल में पूजा-
प्रदोष व्रत की पूजा (worship) प्रदोष काल में की जाती है। प्रदोष काल संध्या के समय सूर्यास्त से लगभग 45 मिनट पहले शुरू हो जाता है।

प्रदोष व्रत पूजा- विधि
सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें। स्नान करने के बाद साफ- स्वच्छ वस्त्र पहन लें। घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें। अगर संभव है तो व्रत करें। भगवान भोलेनाथ का गंगा जल से अभिषेक करें। भगवान भोलेनाथ को पुष्प अर्पित करें। इस दिन भोलेनाथ के साथ ही माता पार्वती और भगवान गणेश (Lord Ganesha) की पूजा भी करें। किसी भी शुभ कार्य से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है। भगवान शिव को भोग लगाएं। इस बात का ध्यान रखें भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है। भगवान शिव की आरती करें।

नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

Next Post

Shilpa Shetty ने Raj Kundra की गिरफ्तारी के बीच की अजीब पोस्ट, अब खुल्लम खुल्ला जिएंगी जिंदगी

Thu Aug 26 , 2021
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) सोशल मीडिया पर एक बार फिर एक्टिव हो गई है. शिल्पा शेट्टी नए-नए सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर रही हैं. हर पोस्ट उनका सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो रहा है. शिल्पा शेट्टी ने इस बार एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में एक […]