img-fluid

प्रेमी से मिलने 6000 KM दूर गई लड़की, फिर आई मौत की खबर

February 03, 2022


नई दिल्ली: एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड से मिलने करीब 6000 किलोमीटर दूर गई. लेकिन वो वहां किसी ने उसकी जान ले ली. पुलिस के अनुसार घर लौटने से ठीक दो दिन पहले लड़की की चाकू मारकर हत्या (Girl Stabbed To Death) कर दी गई. विदेश से जब लड़की की मौत की खबर आई तो घर में कोहराम मच गया. फिलहाल जांच एजेंसी इस हत्याकांड की जांच में जुटी है.

‘मिरर यूके’ की रिपोर्ट के मुताबिक, 19 वर्षीय कनाडाई लड़की एशले वड्सवर्थ (Ashley Wadsworth) अपने बॉयफ्रेंड जैक सेपले (Jack Sepple) से मिलने करीब 6000 किमी दूर यूके गई थी. लेकिन बीते दिन चेम्सफोर्ड (Chelmsford) के Essex में एक फ्लैट में उसकी लाश पाई गई.


एशले कनाडा के Vernon शहर की रहने वाली थी. वह 12 नवंबर को बॉयफ्रेंड जैक से मिलने यूके आई थी. लेकिन अब उसकी लाश यूके के ही एक फ्लैट में मिली है. गौरतलब है कि एशले को जल्द ही वापस अपने देश कनाडा जाना था, लेकिन इससे पहले ही उसकी हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद एशले वड्सवर्थ के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यूके की अपनी यात्रा के दौरान, एशले ने लंदन में बकिंघम पैलेस और बिग बेन (एलिजाबेथ टॉवर) सहित दर्जनों पर्यटक स्थलों का दौरा किया था. फिलहाल, जांच एजेंसी मृतका के 23 वर्षीय बॉयफ्रेंड जैक से हत्या के संदेह में पूछताछ कर रही है. एजेंसी का कहना है कि “जांच अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है, हम कुछ और दिनों के लिए घटनास्थल पर बने रहेंगे. हम सबूत इकट्ठा करना और तथ्यों को जांचना जारी रखेंगे.”

Share:

  • पश्विमी यूपी में रातभर दौड़ता रहा अखिलेश यादव का काफिला

    Thu Feb 3 , 2022
    लखनऊ । पश्चिमी यूपी (Western UP) में अखिलेश यादव का काफिला (Akhilesh Yadav’s Convoy) रातभर दौड़ता रहा (Kept Running Whole Night) । समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के बीच गठबंधन की तरफ से अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने बुधवार को विजय रथ यात्रा निकाली। इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved