इंदौर न्यूज़ (Indore News)

हिंदूवादी संगठन के नेता खुद एमजी रोड के संडे बाजार का अतिक्रमण हटाने पहुंच गए

इंदौर। कल नगर निगम की कार्रवाई को लेकर हिन्दू संगठन के नेता भी मैदान में उतर गए। उनका कहना था कि नगर निगम केवल एक ही क्षेत्र से अतिक्रमण हटा रहा है, जबकि एमजी रोड पर लगने वाले संडे बाजार को नहीं हटा रहा है।


हर रविवार किशनपुरा से कोठारी मार्केट तक संडे बाजार लगता है। इसको लेकर हिन्दूवादी संगठनों का आरोप है कि यहां वर्ग विशेष के लोग दुकानें लगाते हैं और उससे पूरे क्षेत्र में जाम लग जाता है, लेकिन यहां से अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है। कल निगम राजबाड़ा क्षेत्र में अतिक्रमण हटा रहा था तो संगठन के कार्यकर्ता हिन्दूवादी नेता कन्नू मिश्रा के साथ सामान हटाने पहुंच गए, जिसको लेकर विवाद हो गया। बाद में नगर निगम और पुलिस को बुलाया गया। कार्यकर्ताओं के पीछे कर निगम अधिकारियों ने बाजार खाली कराया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगले रविवार यहां बाजार नहीं लगने देंगे।

Share:

Next Post

नमाज पढ़ाने का दबाव बना रहा था, बोला- बदल ले धर्म

Mon Dec 12 , 2022
आदिवासी महिला की सुनवाई नहीं हुई तो हिंदूवादियों ने थाने में पढ़ी हनुमान चालीसा इंदौर। खुद को लव जिहाद का शिकार बताने वाली आदिवासी महिला (tribal woman) की पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो हिंदूवादियों ने थाने का घेराव कर दिया, वहीं हनुमान चालीसा पढ़ी। इससे पहले 30 साल की एक महिला बेटमा थाने में […]