
रतलाम मध्य्रदेश में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए लोकायुक्त की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है । सूत्रों के अनुसार लोकायुक्त ने आज रतलाम के न्यू धान मंडी के पास से एक रिश्वतखोर पटवारी विजय सौंदल को चार हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा है। सूत्रों ने बताया है कि यह भ्रष्टाचार में डूबा पटवारी जमीन के डायवर्सन के लिए एक पीड़ित से 4000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत उसने लोकायुक्त में कर रखी थी । आज जब वह पटवारी विजय सोंदल को रिश्वत देने पहुंचा, तब वहां पर लोकायुक्त टीम भी नजर गड़ाए हुए थी । जैसे ही पीड़ित फरियादी ने भ्रष्टाचारी पटवारी विजय सौंदल को नगद 4000 रुपए हाथों में पकड़ाए, तभी वहां मौजूद लोकायुक्त की टीम ने भ्रष्ट पटवारी विजय को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि इस पटवारी ने कंप्यूटर में जमीन का डायवर्जन दर्ज करने के लिए 4000 रुपए की रिश्वत ले रहा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved