डेस्क। पिछले काफी समय से साउथ (South) के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म ‘द राजा साब’ (‘The Raja Saab’) के टीजर (Teaser) का इंतजार हो रहा है। अब मेकर्स (Makers) ने फैंस के इस वेट को खत्म करते हुए इसका ऑफिशियल टीजर रिलीज कर दिया है। अभिनेता का दमदार अवतार टीजर में देखने को मिल रहा है। शानदार स्क्रीनप्ले (Screenplay) और जानदार डायलॉग्स (Dialogues) के साथ टीजर रिलीज हुआ है।
इस फिल्म का टीजर शानदार तरीके से लॉन्च किया गया। टीजर लॉन्च इवेंट पर फिल्म की स्टारकास्ट नजर आई, हालांकि प्रभास इस इवेंट पर मौजूद नहीं थे। इस दौरान ऑडियंस की उत्सुकता देखते ही बन रही थी। फिल्म के टीजर पर फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा।
इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत इसका विशाल और भयावह सेट है — एक आलीशान हवेली, जो भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी हॉरर लोकेशन मानी जा रही है। यह भव्य हवेली लगभग 41,256 स्क्वायर फीट में फैली हुई है। इस बेहतरीन और डरावने सेट को मशहूर आर्ट डायरेक्टर राजीवन नांबियार ने डिजाइन किया है। ये हवेली सिर्फ एक दृश्यात्मक पृष्ठभूमि नहीं, बल्कि कहानी का एक जीवंत और अहम किरदार बनकर सामने आती है, जो दर्शकों को भय और रोमांच से भर देगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved