आचंलिक

शहडोल में दुष्कर्म पीडि़ता को झेलना पड़ रही दोहरी प्रताडऩा…?

  • जब पुलिस ने नहीं लिखी शिकायत, दुष्कर्म का दंश झेल रही पीडि़ता को तय करना पड़ा 118 किमी सफर, लगाई एसपी से इंसाफ की गुहार

शहडोल। बुधवार की शाम पपौंध के पथरेही गांव से लगभग 150 कि.मी. का सफर तय कर मुख्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज करने युवती को कल्पना (बदला हुआ नाम) पथरेही थाना पपौध निवासी 07 सितंबर 2022 को साथ स्थानीय निवासी उदय का पिता रामस्वरूप अपने तीन साथियों के साथ घर में घुसकर बल पूर्वक जोर जबरदस्ती करने लगे जब मैं चिल्लाने लगी तो सिक्कु ने मुंह दबाया जब मैं भागने की कोशिश कर रही थी तो छोटू और सिब्बू मेरा हाथ पकडकर जान से मारने की धमकी देते हुए उदय प्रजापति का सहयोग किया मैं छटपटाती रही लेकिन मेरी किसी ने मेरी एक न सुनी इन 04 लोगो ने मिलकर इज्डत लूट ली। जिस पर स्थानीय पुलिस से मुझे सिर्फ न्याय का आष्वासन ही प्राप्त होता रहा जिसके बाद न्याय की गुहार लेकर पीडिता महिला थाना शहडोल पहुंची। यह है शिकायत पत्र की शिकायत में पीडिता द्वारा बताया गया कि महोदय मैं इस मामले की शिकायत पपौंध थाना पुलिस को घटनाक्रम दिनांक को ही परिजनों ने दी थी लेकिन बलात्कारियों को बचाने के लिए घटना को पहले दिन गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया। चूंकि मेरा परिवार और मैं भी इतनी पडी लिखी नही थी शिक्षा का अभाव है पुलिस कार्यवाही कैसे होगी क्या होगी नहीं मालूम था। मामले में तीन चार दिन बाद पपौंध थाना पुलिस की चल रही कार्यवाही में आरोपियों को संरक्षण प्रदान किया जा रहा है आभास हुआ। हम मामले की शहडोल शिकायत करने आ रहे थे लेकिन थाना पपौंध टीआई जय प्रकाश शर्मा ने आश्वासन दिया की न्याय मिलेगा आरोपी पकडे जाएंगे। लेकिन पुलिस मुझ पर दबाव बनाने के लिए मेरे परिजनों पर ही मुडदमा दर्ज कर लिया गया।

एसपी से लगाई न्याय की गुहार
महिला थाना शहडोल में सौपी गई लिखित षिकायत में सामुहिक दुष्कर्म की पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए लिखा की ”मान्यवर पुलिस अधीक्षक महोदय से निवेदन कि मैं गरीब परिवार से हूं मुझे स्थानीय थाना पुलिस से इंसाफ नहीं मिलेगा मेरी आखिरी न्याय की उम्मीद आप है। न्याय नहीं मिला तो अब मैं जिंदा लाश की तरह मेरा जीवन दुर्भर हो जाएगा लगभग दस दिन बीत चुके हैं सभी आरोपी कार्यवाही की जद से बाहर है। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है मुझे न्याय मिलेगा” और शिकायत महिला थाना की प्रभारी को सौपी। समाचार लिखे जाने तक थाना पपौध टीआई फरियादी और परिजनों को खुद जेल में डालने की धमकी देते हुए दबाव बनाने की बात सामने आई है। शायद पुलिस के परिवार की यह बेटी नहीं है या बादस्तूर गांधी के फेर में इसी तरह मां बेटी उनकी भी परेशान होती। यह सोचने में शर्मनाक है। लेकिन खादी की ताकत बेबस बेटी की लूटी अस्मत की शिकायत पर कार्रवाई की होती तो देशभक्ति जनसेवा कहलाती, बहरहाल केस कांउटर करने का ज्ञान दुष्कर्मियों को बचाने के लिए किया गया इस प्रतीत होता दिखाई दे रहा है।


यहां संदिग्ध है पुलिस की भूमिका
मामले को सप्ताह भर बीत चुके है और अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है, सौपे गए शिकायत में चार आरोपियों उदय, छोटू, शिब्बू एवं सिक्कू का उल्लेख किया गया है। लेकिन हमारी टीम से बात करने के दौरान एक आरोपी के इलाजरत होने की बात थाना प्रभारी जय प्रकाष शर्मा द्वारा कही गई है। जो कि कई सवालों को जन्म दे रही है षिकायत में इस बात का स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि स्थानीय पपौंध पुलिस द्वारा आरोपियों को संरक्षण प्रदान किया जा रहा है एवं पीडिता पर दबाव बनाने पीडिता के परिजनों पर मामला दर्ज किया गया है जिस हिसाब से गंभीर आरोपो से स्थानीय पुलिस घिरी है उससे आरोपियों के संरक्षण की बू प्रतीत हो रही है।

इनका कहना है
आरोपी का पैर फ्रैक्चर जिसका इलाज चल रहा है इलाज के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा, गिरफ्तारी तय है साथ ही आरोपी के परिवार जनों ने भी फरियादी के भाईयों के साथ शिकायत भी की है जिस पर फरियादी के भाईयों को भी गिरफ्तार करना है, शीघ्र ही दोनों पक्षों की गिरफ्तारी होगी।
जे.पी. शर्मा, थाना प्रभारी पपौंध

एक घण्टे पूर्व ही मुझे षिकायत प्राप्त हुई है मामले के संबंध में पपौंध में 354 के तहत अपराध पंजीबद्ध है जल्द ही संबंधित रिपोर्ट संबंधित थाने से प्राप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
रमा आर्मो, थाना प्रभारी, महिला थाना शहडोल

Share:

Next Post

माकड़ोन में पोस्टर पर भाजपाईयों और कांग्रेसियों में जुबानी जंग छिड़ी

Fri Sep 16 , 2022
माकड़ोन। नगर की सियासत में एक बार फिर उबाल आ गया है। नगर परिषद के तीर्थ दर्शन योजना के पोस्टर पर भाजपा ओर कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गए है। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जुबानी जंग छिड़ी हुई है। दरअसल मामला कुछ इस प्रकार है, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के […]