img-fluid

ट्रक लेकर डकैती करने पहुंचे डकैत, सबके हाथ-पैर बांधे और 25 लाख के सामान लोड कर साथ ले गए

November 26, 2024

गया: बिहार (Bihar) के गया जिले (Gaya District) के आमस थाना क्षेत्र के अकौना मोड़ के समीप बीती देर रात अपराधियों ने लहसुन और आटा के गोदाम में भीषण लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधी किसी बाइक या फोर व्हीलर वाहन से नहीं पहुंचे थे, बल्कि ट्रक से पहुंचे थे. जिस पर 15 से 20 अपराधी सवार थे. सबसे पहले अपराधियों ने गोदाम में घुसकर वहां रहे तीन लोगों को हथियार के बल पर बंधक बनाया और फिर मुख्य गेट का दरवाजा खोला. इसके बाद ट्रक को गोदाम के अंदर घुसाया जहां से महज डेढ़ घंटे के अंदर ही 25 लाख रूपये के सामान की डकैती कर ली.


बताया जा रहा है कि अपराधी (Criminal) 15 से 20 की संख्या में थे. इन्होंने 150 पैकेट लहसुन और 150 पैकेट के करीब आटा को ट्रक (Truck) पर लोड किया और फरार हो गये. सभी लहसुन और आटा के पैकेट का मूल्य लगभग 25 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं, मजदूरों (Laborers) ने किसी तरह अपने हाथ पैर को रस्सी से खोला और इसकी सूचना गोदाम के मालिक शेख अब्दुल्ला को दी. इसके बाद गोदाम का मालिक गोदाम पहुंचे और डकैती की सूचना आमस थाना की पुलिस को दी. यहां पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई.

Share:

  • संविधान हमारे देश का सबसे पवित्र ग्रंथ है - राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

    Tue Nov 26 , 2024
    नई दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने कहा कि संविधान (Constitution) हमारे देश का सबसे पवित्र ग्रंथ है (Is the most sacred text of our Country) । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संस्कृत और मैथिली में संविधान के संस्करण का विमोचन किया । इस मौके पर 75 रुपये का एक विशेष सिक्का और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved