खेल

19 सितंबर से शुरू होगा आईपीएल का दूसरा चरण, होगी प्लेऑफ के लिए जंग

नई दिल्ली। आईपीएल (IPL) का दूसरा चरण (second stage) 19 सिंतबर (19 september) से शुरू हो जाएगा। मई में कोरोना मामलों के कारण 29 मैचों के बाद स्थगित हुई लीग के मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात के दुबई (Dubai of United Arab Emirates), अबुधाबी (Abu Dhabi) और शारजाह (Sharjah) में खेले जाएंगे। सीमित दर्शकों की उपस्थिति के बीच होने वाले दूसरे चरण को आगामी टी20 विश्व कप (t20 world cup) की ड्रेस रिहर्सल (dress rehearsal) भी माना जा रहा है।

श्रेयस की वापसी से दिल्ली मजबूत
दिल्ली कैपिटल्स टीम लगातार तीसरे साल प्लेऑफ में पहुंचने की दावेदार है। श्रेयस अय्यर फिट होकर टीम में लौट आए हैं, इससे टीम को और मजबूती मिलेगी। दिल्ली अंक तालिका में पहले नंबर पर।

संभावित टीम : पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, शिमरोन हेतमायर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत(कप्तान), माकर्स स्टोइनिस, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कैगिसो रबादा, एनरिच नोर्त्जे, आवेश खान।

संभावित टीम- चेन्नई सुपर किंग्स
ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, सैम कुरेन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, जोश हेजलवुड और इमरान ताहिर।

ये खिलाड़ी आए : जोश हेजलवुड, ये बाहर : जेसन बेहरनडोर्फ।


संभावित टीम-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर
देवदत्त, कोहली (कप्तान), रजत, मैक्सवेल, डीविलियर्स, शाहबाज अहमद, जैमीसन, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, सिराज, युजवेंद्र चहल।
ये खिलाड़ी आए : टिम डेविड, हसारंगा, दुश्मंता, जार्ज गार्टन, आकाशदीप, ये गए बाहर : फिन एलेन, जांपा, डेनियल सैमस, केन रिचर्ड्सन, सुंदर।

संभावित टीम- मुंबई इंडियंस
क्विंटन डि कॉक, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक, एडम मिलने, नाथन कुल्टर नाइल, ट्रेंट बोल्ट, बुमराह, राहुल चाहर।

संभावित टीम- रोहित शर्मा
लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक, गेल, दीपक पूरन, शाहरुख, फैबियन, आदिल, रवि, अर्शदीप सिंह, नाथन इलिस, मोहम्मद शमी।

संभावित टीम- कोलकाता नाइटराइडर्स
गिल, नीतीश, राहुल, इयोन मोर्गन (कप्तान), कार्तिक, रसेल, नारायण, प्रसिद्ध कृष्ण, शिवम मावी, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण।


संभावित टीम- राजस्थान रॉयल
लुईस, यशस्वी, सैमसन (कप्तान), लिविंगस्टोन, पराग, शिवम दुबे, क्रिस मौरिस, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, मुस्ताफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, जयदेव उनादकट।

संभावित टीम- सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वॉर्नर, ऋद्धिमान साहा, केन विलियम्सन (कप्तान), मनीष पांडेय, केदार जाधव, विजय शंकर, शेरफेन रुदरफोर्ड, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, टी नटराजन।
ये खिलाड़ी आए : रुदरफोर्ड, ये खिलाड़ी गए : बेयरस्टो

ऑस्ट्रेलिया इस साल भारत में होने वाले जूनियर हॉकी विश्व कप से हटा
ऑस्ट्रेलिया कोविड-19 से जुड़े सरकारी यात्रा प्रतिबंधों के कारण साल के अंत में भारत में होने वाले जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप से हट गया है। जूनियर पुरुष विश्व कप नवंबर-दिसंबर में खेला जाएगा। हॉकी ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली वाली उनकी टीम न्यूजीलैंड अगले महीने से शुरू होने वाले प्रो लीग के तीसरे सत्र में भी भाग नहीं लेंगे।

Share:

Next Post

महिला खा रही थी बर्गर, तभी अचानक मुंह में आ गई इंसान की कटी हुई उंगली

Sat Sep 18 , 2021
नई दिल्ली। सोशल मीडिया (social media) पर एक महिला ने अपना ऐसा अनुभव सांझा किया है, जिसके बाद आप भी बाजार से पैक्ड जंक फूड (packed junk food) खरीदने से पहले एक बार नहीं, बल्कि हजार बार सोचना पड़ेगा, ऐसा ही मामला साउथ अमेरिकी देश बोलीविया (Bolivia) में सामने आया है, जहां एक फास्ट-फूड स्टोर […]