img-fluid

धन में वृद्धि के लिए बेहद खास माना जाता है इस पेड़ का बीज, ऐसे करें इस्‍तेमाल, दूर होगी आर्थिक तंगी

December 04, 2022

नई दिल्‍ली। ज्योतिष शास्त्र और धार्मिक (astrology and religion) मान्यताओं के अनुसार नागकेसर को धन में वृद्धि के लिए बेहद खास बताया गया है। नागकेसर (Nagkesar) के बीज से कुछ ऐसे उपाय किए जाते हैं जो आपके जीवन में आर्थिक संकट पैदा नहीं होने देते हैं। आमतौर पर नागकेसर का उपयोग पूजन में किया जाता है, लेकिन आर्थिक तंगी (Cash-strapped) को दूर करने के लिए भी इसका प्रयोग किया जाता है। आइये जानते धनवृद्धि के लिए नागकेसर के कुछ उपाय

पहला उपाय
यदि आपके जीवन में कोई आर्थिक संकट (Economic Crisis) है तो इसके लिए पांच सिक्के और नागकेसर लीजिए। किसी शुभ समय पर इनकी पूजा करें और एक लाल कपड़े में लपेटकर घर की तिजोरी, दुकान या गल्ले में रख दें। ऐसा करने से आपको कभी आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा।


दूसरा उपाय
अगर आपके घर-परिवार में धन की कमी रहती है तो एक पीले कपड़े में नागकेसर, हल्दी, तांबा, सिक्का, सुपारी और चावल डालकर पौटली बांध लें। इसे घर की अलमीरा में रख दें। कुछ ही समय में धन की परेशानी दूर हो जाएगी।

तीसरा उपाय
धन की कमी दूर करने के लिए जब कभी पूर्णिमा पर सोमवार का संयोग बने उस दिन नागकेसर के बीज युक्त फूल को शिवलिंग पर चढ़ाएं। ऐसा करने से धन की स्थिति अच्छी होने लगती है।

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के लिए हैं हम इसकी जांच का दावा नहीं करते हैं. इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

Share:

  • रविवार के दिन कर ले ये आसान से उपाय, सारी समस्याएं हो जाएंगी दूर

    Sun Dec 4 , 2022
    नई दिल्‍ली। आज का दिन रविवार(Sunday ) है और धार्मिक मान्‍यता के अनुसार इय दिन ग्रहों के राजा सूर्य देव (Sun god) की आराधना के लिए श्रेष्ठ माना जाता है। सूर्य की कृपा से व्यक्ति तेजस्वी बनता है। जीवन में तरक्की मिलती है। शारीरिक व मानसिक रूप से स्वास्थ्य (Health) हमेशा अच्छा रहता है। यदि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved