img-fluid

कपल के बैग में निकला शेर का कटा सिर, अंधविश्‍वास में करने जा रहे थे ये काम

December 24, 2021

Ajab Gajab News: आज भी कई लोग काला जादू और झाड़-फूंक (sweep) में विश्वास करते हैं. इसको लेकर वह तांत्रिकों के चक्कर में पड़ जाते हैं और अपना नुकसान कर बैठते हैं. ऐसा ही कुछ साउथ अफ्रीका के एक कपल ने किया. इस कपल ने तांत्रिक (Tantric) के चक्कर में पड़कर कुछ ऐसा काम कर दिया, जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस कपल के बैग से पुलिस को एक शेर का कटा हुआ सिर मिला.

शेर का कटा सिर मिलने पर मची सनसनी
शेर (Lion) का कटा हुआ सिर मिलने के बाद सनसनी फैल गई. पुलिस ने बताया कि शेर के कटे सिर को यह कपल एक तांत्रिक को बेचने जा रहा था. इसके बदले तांत्रिक उन्हें 18 लाख रुपये देने वाला था. तांत्रिक इस सिर से काला जादू की दवा बनाने वाला था. पुलिस ने कपल को तांत्रिक से मिलने से पहले ही पकड़ लिया.



द सन की रिपोर्ट के अनुसार, कपल के हावभाव से पुलिस को संदेह हो गया था. इसके बाद पुलिस ने एक बिचौलिये के माध्यम से कपल से मीटिंग फिक्स की और कपल को धर दबोचा. कपल की पहचान 59 साल के जोसफ मोड़ीमे तथा 54 साल की एमिली मशाबा के रूप में हुई. ये दोनों अपने बैग में शेर का कटा हुआ सिर लेकर तांत्रिक के पास जा रहे थे. दोनों को राष्ट्रीय पर्यावरण प्रबंधन जैव विविधता अधिनियम 2004 के तहत गिरफ्तार किया गया.

साउथ अफ्रीका में की जाती है शेरों की फॉर्मिंग
हालांकि अभी तक पुलिस को यह पता नहीं चल पाया है कि कपल को शेर का सिर कहां से मिला था. बता दें कि साउथ अफ्रीका में शेरों की फॉर्मिंग की जाती है. यहां शेरों को पाला जाता है. इसके बाद शेरों को मारकर उनकी हड्डियां बेच दी जाती है. फिलहाल कपल को अरेस्ट कर मामले की जांच की जा रही है.

Because of this, they may find it tricky

If you want to employ decent ghost authors for great research paper then you need to be certain that they are experienced in writing subject matter best apps for songwriters regarding health, law, business, and technology.

to write a composition online without the support of an instructor.

Share:

  • देश Omicron से बचने का कर रहा उपाय, आ गया उससे भी खतरनाक कोरोना वेरिएंट

    Fri Dec 24 , 2021
    नई दिल्ली।  कोरोना (Corona) के बढ़ते मामले सिर्फ भारत (India) के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया (world) के लिए चिंता का विषय हैं।  कोरोना (Corona) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) ने यूके, अमेरिका समेत दुनिया (World including America) के कई देशों में पैर पसारना शुरू कर दिया है। ओमिक्रॉन (omicron) के चलते भारत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved