
नई दिल्ली। सिंगर शान(Singer Shaan) ने हाल ही में सिंगर केके(Singer KK) के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि केके की मौत(KK’s death) से वो और उनका परिवार हैरान थे(His family was surprised) क्योंकि केके न तो स्मोक करते थे(KK neither smoked) न ड्रिंक(nor drank) , उनके हार्टअटैक(Heart attack) की खबर हैरान करने वाली थी।
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री(Hindi film industry) में अगर सिंगर्स की(Singers) बात की जाती है तो केके एक ऐसा नाम है जो आपके जेहन में जरूर आता है। साल 2022 में केके (कृष्णकुमार कुन्नथ)(Krishnakumar Kunnath) का निधन हो गया था। केके का निधन हार्टअटैक(KK died of a heart attack) से हुआ था। अब सिंगर शान(Singer Shaan) ने केके के साथ बिताए पल और उनके बारे में बात की। उन्होंने बताया कि केके की मौत की खबर ने उन्हें हैरान कर दिया था। वो डर गए थे, उन्होंने अपना MRI करवाया था।
केके संग कैसा था शान का बॉन्ड?
मनीष पॉल के पॉडकास्ट में शान ने केके के बारे में किस्से सुनाए। केके संग अपने बॉन्ड के बारे में बात करते हुए शान ने कहा, “वो अपने टॉप फॉर्म में थे। और उस वक्त उनकी आवाज अपने पीक पर थी। वो बहुत जल्दी चले गए। बिल्कुल, मैं उनका बहुत करीबी था। मुझे लगता है मैंने उनके साथ सबसे ज्यादा ड्यूट्स गाए हैं, श्रेया घोषाल, सुनिधि चौहान और अलका याग्निक से भी ज्यादा। हमने साथ में कुछ 20 गाने गाए और उसमें से आधे से ज्यादा सुपरहिट रहे। केवल गाने ही नहीं, हमने बहुत सारे शोज भी साथ में किए, और साथ में काफी ट्रेवल भी किया।”
स्मोक और ड्रिंक नहीं करते थे केके
शान ने इस बातचीत में बताया कि वो केके के जैसा बनना चाहते थे। उन्होंने कहा कि केके पार्टी नहीं करते थे। केके जिस तरह अपने परिवार और अपने आप को टाइम देते थे वो बहुत अच्छा था। शान ने कहा कि वो ऐसा नहीं कर पाते हैं क्योंकि उन्हें पार्टी वगैरह करना पसंद है। शान ने कहा कि केके न तो ड्रिंक करते थे न तो स्मोक।
केके के हार्ट अटैक की खबर ने सबको हैरान कर दिया था
शान ने कहा कि केके अपने आप का काफी ख्याल रखते थे, “उनमें कोई भी बुरी आदत नहीं था इसलिए उनके हार्ट अटैक की घबर ने सबको हैरान कर दिया था। शान ने कहा, “केके न तो स्मोक करते थे न तो ड्रिंक। वो कभी हेवी खाना भी नहीं खाते थे, न तो उन्हें कोलेस्ट्रॉल की समस्या थी। वो स्विमिंग और योगा करते थे।”
केके की मौत से घबरा गया था शान का परिवार
शान ने कहा कि केके बैक टू बैक(KK back to back) शोज भी नहीं करते थे। उस वक्त वो बैक टू बैक कॉलेज शोज कर रहे थे क्योंकि वो सब एक ही शहर में थे। शान ने कहा, हम सब बहुत सारे शोज करते थे, नॉन स्टॉप ट्रेवल करते थे, शोज के बाद आफ्टर पार्टीज में जाते थे, और हमने कभी इन सबके बारे में नहीं सोचा। लेकिन जब ये हुआ, मेरा परिवार बहुत परेशान हो गया। मैंने एमआरआई कराया, क्योंकि अगर ऐसा कुछ केके के साथ हो सकता हैहम सब हैरान थे, और जब मुझे पता चला तो मैं ये मानने को तैयार नहीं था।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved