व्‍यापार

Share Market: शेयर बाजार ने तोड़ी सुस्ती, सेंसेक्स 1500 अंकों से ज्यादा उछला, निफ्टी में जबरदस्त तेजी


नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार ने निवेशकों को जमकर फायदा कराया। बीते कारोबारी दिन की गिरावट से उबरते हुए बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1534 अंक या 2.91 फीसदी की शानदार बढ़त लेते हुए 54,326 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 457 अंक या 2.89 फीसदी की तेजी लेते हुए 16,266 के स्तर पर बंद हुआ।

इससे पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स सूचकांक ने बीते दिन की जोरदार गिरावट से उबरते हुए 773 अंक या 1.46 फीसदी उछलकर 53,565 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 240 अंक या 1.52 फीसदी की तेजी लेते हुए 16,050 के स्तर पर खुला था। बाजार खुलने के साथ लगभग 1547 शेयरों में तेजी, 257 शेयरों में गिरावट और 64 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।


बीते कारोबारी सत्र गुरुवार की बात करें तो कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बाजार खुलते ही औंधे मुंह गिर गया और दिनभर जोरदार गिरावट के साथ कारोबार किया। बीएसई का सेंसेक्स 1416 अंक या 2.61 फीसदी टूटकर 52,792 के स्तर पर बंद हुआ था। इसके साथ ही एनएसई का निफ्टी भी 431 अंक या 2.65 फीसदी की जबरदस्त गिरावट के साथ 15,809 के स्तर पर बंद हुआ था। गुरुवार को आई इस गिरावट के चलते निवेशकों को 6.7 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी थी।

Share:

Next Post

मार्केट में धूम मचानें आ गए OnePlus के दो दमदार फोन, मिलेगा 50 MP कैमरा, जानें कीमत

Fri May 20 , 2022
नई दिल्ली । स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने यूरोप में नॉर्ड सीरीज के अपने दो नए फोन लॉन्च किए हैं जिनमें OnePlus Nord 2T 5G और OnePlus Nord CE 2 Lite 5G शामिल हैं। OnePlus Nord 2T 5G में जहां 6.43 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में मीडियाटेक Dimensity […]