टेक्‍नोलॉजी

मार्केट में धूम मचानें आ गए OnePlus के दो दमदार फोन, मिलेगा 50 MP कैमरा, जानें कीमत

नई दिल्ली । स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने यूरोप में नॉर्ड सीरीज के अपने दो नए फोन लॉन्च किए हैं जिनमें OnePlus Nord 2T 5G और OnePlus Nord CE 2 Lite 5G शामिल हैं। OnePlus Nord 2T 5G में जहां 6.43 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 1300 प्रोसेसर दिया गया है। OnePlus Nord CE 2 Lite 5G को पिछले महीने भारत में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था और अब इसे ग्लोबली पेश किया गया है।

OnePlus Nord 2T 5G, OnePlus Nord CE 2 Lite 5G की कीमत
OnePlus Nord 2T 5G के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 399 यूरो यानी करीब 32,600 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 499 यूरो यानी करीब 40,800 रुपये रखी गई है। फोन को ग्रे शैडो और जेड फॉग कलर में खरीदा जा सकेगा। OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 299 यूरो 24,450 है। फोन को ब्लैक डस्क और ब्लू टाइड कलर में खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने OnePlus Nord Buds को भी 49 यूरो यानी करीब 4,000 रुपये में पेश किया गया है।


OnePlus Nord 2T 5G की स्पेसिफिकेशन
OnePlus Nord 2T 5G में एंड्रॉयड 12 आधारित OxygenOS 12.1 है। इसके अलावा 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस एचडी प्लस डिस्प्ले है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है और इसके साथ HDR10+ का सपोर्ट है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 1300 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी की स्टोरेज है। OnePlus Nord 2T 5G में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर है जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन है।

दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड सेंसर है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का Sony IMX615 सेंसर है। फोन में 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2 और NFC के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G की स्पेसिफिकेशन
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G में एंड्रॉयड 12 आधारित OxygenOS 12.1 है। इसके अलावा फोन में 6.59 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस है। इसमें स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक LPDDR4X रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज है।

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा लेंस 2 डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2 और NFC है। इसमें भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।

Share:

Next Post

ज्ञानवापी मामला: जिला कोर्ट करेगा मामले की सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने दिया सुझाव

Fri May 20 , 2022
नई दिल्ली। ज्ञानवापी मस्जिद मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, इस मामले में कोर्ट ने तीन सुझाव दिए हैं। इसके साथ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा है कि जिला जज अपने हिसाब से सुनवाई करें, क्‍योंकि वह अनुभवी न्यायिक अधिकारी होते हैं, सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस नरसिम्हा […]