img-fluid

सवालों का जवाब दे रहा था छात्र, टीचर को आया गुस्सा तो बाल पकड़कर सिर फोड़ा

December 15, 2022

फतेहपुर: यूपी के फ़तेहपुर जिले में टीचर ने मामूली बात पर सातवीं के छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी. टीचर की बर्बर पिटाई से छात्र का सिर फट गया. लहूलुहान हालत में परिजनों ने छात्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पीड़ित छात्र के सिर में कई टांके लगे है. प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने छात्र को परिजनों के साथ घर भेज दिया. घटना खखरेरू थाना क्षेत्र के सदाशिव इंटर कॉलेज कुल्ली की है.

वहीं इस मामले की शिकायत मिलने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह ने जांच के बाद दोषी टीचर के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. बता दें, खखरेरू थाना क्षेत्र के सदाशिव इंटर कालेज कुल्ली में तैनात एक अप्रशिक्षित टीचर ने सातवीं के छात्र प्रमोद की बर्बर पिटाई कर सिर फोड़ दिया है. घायल छात्र के परिजनों ने टीचर के खिलाफ थाने में शिकायत की है. साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है.


घायल छात्र प्रमोद ने बताया की गणित का सवाल पूछे जाने पर वह खड़ा होकर देख रहा था. तभी टीचर को इतना गुस्सा आया की वह मेरा बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया और फिर सिर मेज में लड़ा दिया, जिससे मेरा सिर फट गया है. टीचर की पिटाई से छात्र प्रमोद के सिर पर गंभीर चोट आई है. छात्र के सिर पर कई टांके लगे हैं. डीआईओएस ने मामले में प्रधानाध्यापक से पूछताछ करते हुए टीचर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिया है.

Share:

  • Elon Musk की मनमानी! पहले यूजर को पैसे का ऑफर, नहीं माना तो बंद किया अकाउंट

    Thu Dec 15 , 2022
    नई दिल्‍ली: सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म टि्वटर (Twitter) को खरीदने के बाद अभिव्‍यक्ति की आजादी को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करने वाले एलन मस्‍क फिर अपनी बात से पलट गए. उन्‍होंने 20 साल के यूजर का अकाउंट महज इस वजह से सस्‍पेंड कर दिया, क्‍योंकि वह मस्‍क के प्राइवेट जेट के मूवमेंट को ट्रैक करता था. हालांकि, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved