img-fluid

राहुल गांधी ने जिस ट्रैक्टर को चलाया उसे ट्रक के अंदर छिपाकर लाया गया, जांच के लिए टीम गठित

July 27, 2021

 

नई दिल्ली। मॉनसून सत्र (Monsoon Session) में लगातार हो रहे हंगामे के बीच कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोमवार को ट्रैक्टर (tractor) चलाकर संसद पहुंचे. केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों (agricultural laws) का विरोध करते हुए राहुल गांधी ने नई दिल्ली (New Delhi) की सड़कों पर ट्रैक्टर चलाया, जिसके बाद पुलिस (Police) ने उस ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया. सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी ने जिस ट्रैक्टर को चलाया था, उसे नई दिल्ली इलाके में एक ट्रक के अंदर छिपाकर लाया गया था. 

सूत्रों ने बताया कि ट्रक में छिपाकर लाए गए ट्रैक्टर को सबसे पहले एक वीआईपी (VIP) शख्स के घर पर ले जाया गया. चूंकि, ट्रैक्टर को ट्रक के अंदर छिपाकर लाया गया था, इसलिए दिल्ली पुलिस (Delhi police) की उस पर नजर भी नहीं गई. वहीं, एक सांसद की चिट्ठी का इस्तेमाल करके बताया गया कि इस ट्रक में सांसद का कुछ सामान दिल्ली आ रहा है. 

नई दिल्ली (New Delhi) में यह ट्रैक्टर आखिर कैसे पहुंचा, इस बात की जांच के लिए एक अलग टीम का गठन किया गया है. टीम जिले में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से इस बात की जांच करेगी. टीम ट्रैक्टर को लाए गए रूट का भी पता करेगी.


दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी के ट्रैक्टर से उतरने के बाद उसे अपने कब्जे में ले लिया था. चूंकि, मॉनसून सत्र में दिल्ली में संसद के पास के इलाके में धारा 144 लागू रहती है और ट्रैक्टर चलाने की अनुमति भी नहीं दी गई है. राहुल गांधी के संसद में जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और यूथ कांग्रेस प्रमुख श्रीनिवास को हिरासत में ले लिया. हालांकि, कुछ देर के बाद दोनों को छोड़ दिया गया.

कृषि कानूनों का विरोध कर क्या बोले राहुल गांधी?

कृषि कानूनों की वापसी की मांग करते हुए राहुल गांधी ने इन कानूनों को चंद उद्योगपतियों के लिए लाया गया कानून बताया. राहुल गांधी ने बाद में ट्वीट कर कहा कि अगर खेत बेचने को मजबूर करोगे, तो ट्रैक्टर संसद में चलेगा. सत्य की फसल उगाकर रहेंगे. राहुल गांधी के साथ ही ट्रैक्टर पर हरियाणा और पंजाब कांग्रेस के सांसद सवार थे. सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी ने जिस ट्रैक्टर को चलाया, वह हरियाणा के सोनीपत निवासी एक कांग्रेस नेता का ट्रैक्टर है. वहीं, पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेते हुए इसे मोटर व्हीकल कानून का उल्लंघन बताया है.    

Share:

  • लगातार दसवें दिन पेट्रोल डीजल की कीमतों में राहत, नहीं हुई बढ़ोत्तरी

    Tue Jul 27 , 2021
      नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की कीमतों में लगातार दसवें दिन स्थिरता का रुख देखने को मिल रहा है. बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आखिरी बार 17 जुलाई 2021 यानी शनिवार को पेट्रोल (Today Petrol Rate) की कीमतों में बढ़ोतरी की थी, लेकिन डीजल की कीमतों को स्थिर रखा था. 17 जुलाई को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved