व्‍यापार

लगातार दसवें दिन पेट्रोल डीजल की कीमतों में राहत, नहीं हुई बढ़ोत्तरी

 

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की कीमतों में लगातार दसवें दिन स्थिरता का रुख देखने को मिल रहा है. बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आखिरी बार 17 जुलाई 2021 यानी शनिवार को पेट्रोल (Today Petrol Rate) की कीमतों में बढ़ोतरी की थी, लेकिन डीजल की कीमतों को स्थिर रखा था. 17 जुलाई को देशभर में पेट्रोल (Latest Petrol Diesel News) के दाम में 30 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हुई थी. बता दें कि जुलाई महीने में अबतक पेट्रोल का रेट 3.03 रुपये तक बढ़ चुका है, जबकि डीजल के दाम में 69 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुी है.

चार बड़े महानगर में पेट्रोल-डीजल के रेट
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक मंगलवार (27 जुलाई 2021) को दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai), कोलकाता (Kolkata) और चेन्नई (Chennai) में पेट्रोल के लिए ग्राहकों को क्रमश: 101.84 रुपये, 107.83 रुपये, 102.08 रुपये और 102.49 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है. दूसरी ओर चारों महानगर में डीजल के लिए ग्राहकों को क्रमश: 89.87 रुपये, 97.45 रुपये, 93.02 रुपये और 94.39 रुपये प्रति लीटर चुकाना पड़ रहा है.


रोजाना तय होते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल (Petrol Rate) और डीजल के रेट (Diesel Rate) तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है.

Share:

Next Post

गूगल के नए AI ने सुलझाई 50 साल पुरानी प्रोटीन की समस्या, वैज्ञानिक भी थे परेशान

Tue Jul 27 , 2021
नई दिल्ली। बदलाव हमेशा से ही इंसान के विकास का हिस्सा रहे हैं. मानव के शरीर (human body) में सूक्ष्म पदार्थों और जीन्स (micromaterials and jeans) की भूमिका विशेष स्थान रखती है. चिकित्सा के क्षेत्र में भी हमारे वैज्ञानिकों को जीन्स के बदलावों पर खास निगाह रखनी पड़ रही है. इसमें जीनोम संरचना को समझने […]