चंदेरी। चंदेरी थाना क्षेत्र (Chanderi police station area) से 6 किलोमीटर ग्राम पाडरी में मृत अवस्था में एक तेदुआ (a leopard in a dead state) मिला है। दरअसल चंदेरी थाना क्षेत्र के ग्राम पाडरी के ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह बन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी कि ग्राम पाडरी में खेत की मेड़ पर मोटरसाइकिल के क्लच बायर ( तार) में एक तेदुआ फसा हुआ है!
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved