दतिया (New Delhi)। हार्वेस्टर (harvester) चालक से एक महिला पर हार्वेस्टर (harvester) चढ़ाने को कहती दिख रही हैं. दरअसल, यहां एक जमीनी विवाद को लेकर एक महिला विरोध कर रही थी. वह हार्वेस्टर के सामने बैठकर कहने लगी. मेरे ऊपर चढ़ा दो. इस पर लेडी पटवारी ने आव देखा ना ताव और कह दिया चढ़ा दो इसके ऊपर हार्वेस्टर.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved