img-fluid

Venus Transit: शुक्र ग्रह का हो रहा राशि परिवर्तन, जानें किनकी खुलने वाली है किस्मत?

August 10, 2021

नई दिल्‍ली: सुख-सौंदर्य, समृद्धि, दांपत्‍य जीवन के कारक ग्रह हैं शुक्र (Venus). यह ग्रह वैसे तो वृष और तुला राशि का स्‍वामी है लेकिन इसकी स्थिति में परिवर्तन सभी राशि वाले लोगों पर अहम असर डालता है. कल यानी 11 अगस्त, 2021 को शुक्र (Shukra) ग्रह कन्या राशि (Virgo) में प्रवेश करने जा रहे हैं. वे 6 सितंबर तक इस राशि में ही रहेंगे. इस दौरान कुछ राशियों पर उनका बहुत ही शुभ असर देखने को मिलेगा.

इन राशियों के लिए शुभ है शुक्र का गोचर
मिथुन राशि: शुक्र का यह राशि परिवर्तन आर्थिक लिहाज से इस राशि के जातकों के लिए अच्‍छा रहेगा. वे शेयर में निवेश कर सकते हैं. सर्विस इंडस्‍ट्री से जुड़े लोगों का करियर अच्‍छा रहेगा और उन्‍हें जॉब सेटिस्‍फेक्‍शन भी मिलेगा. घर से दूर रहने वाले लोग भी अपनों को करीब महसूस करेंगे.

कर्क राशि: इस राशि के जातकों की वाणी मधुर रहेगी, इस कारण कई काम आसानी से बन जाएंगे. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. घर-परिवार में खुशियां रहेंगी. मान-सम्‍मान मिलेगा.

सिंह राशि: व्‍यापार करने वाले जातकों के लिए यह समय बहुत अच्‍छा है. वहीं पेशेवर लोग लंबे समय से चली आ रही समस्‍याओं से निजात पा लेंगे. रिश्‍ते बेहतर होंगे.

तुला राशि: करियर के लिए अच्‍छा समय है. लव लाइफ-मैरिड लाइफ भी अच्‍छी रहेगी. विदेश यात्रा का मौका मिलेगा और उसमें सफलता भी मिलेगी. दान-पुण्‍य करेंगे. अध्‍यात्‍म में रुचि बढ़ेगी.

Share:

  • दीपक मद्दा के कहने पर फरार हुआ था भाई

    Tue Aug 10 , 2021
    परेशान हुआ तो लौट आया घर, आज पुलिस मांगेगी रिमांड इंदौर। प्लॉट और जमीन की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार भूमाफिया कमलेशकुमार पिता आनंदीलाल जैन निवासी गिरधरनगर ने अपने छोटे भाई 20 हजार के इनामी भूमाफिया दीपक मद्दा पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि उसी के कहने पर वो 15 फरवरी को फरार हो गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved