व्‍यापार

पेट्रोल-डीजल के दाम में नहीं हुआ बदलाव, जानिए अपने शहर का भाव

नई दिल्‍ली। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की मांग में कमी की वजह से उसकी कीमत में गिरावट का रुख कायम है। इसकी वजह से घरेलू बाजार में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में स्थि‍रता बनी हुई है। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 34वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्‍ली में गुरुवार को पेट्रोल 81.06 रुपये और डीजल 70.46 रुपये प्रति लीटर के रेट पर मिल रहा है

अन्‍य महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्‍य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल का भाव क्रमश: 87.74 रुपये, 84.14 रुपये और 82.59 रुपये प्रति लीटर है। डीजल भी क्रमश: 76.86 रुपये, 75.95 रुपये और 73.99 रुपये प्रति लीटर के रेट पर बिक रहा है।

अन्‍य शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
इसी तरह देश के अन्‍य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत क्रमश: नोएडा में 81.58 रुपये, रांची में 80.73 रुपये, लखनऊ में 81.48 रुपये और पटना में 83.73 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल भी क्रमश: नोएडा में 71.00 रुपये, रांची में 74.58 रुपये, लखनऊ में 70.91 रुपये और पटना में 76.10 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है।

कच्‍चे तेल की कीमत में हल्‍की तेजी
अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को लेकर उहापोह के बीच कच्चे तेल के दाम में हल्की तेजी रही। इसी का असर है कि आज सिंगापुर में कारोबार शुरू होते समय डब्ल्यूटीआई क्रूड का दाम में तेजी रही, जो 0.27 डॉलर बढ़कर 38.88 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया। वहीं, ब्रेंट क्रूड के दाम में भी 0.25 डॉलर प्रति बैरल की तेजी दर्ज की गई है। इसका भाव 40.98 डॉलर प्रति बैरल था।

मध्यप्रदेश के शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

भोपाल –
पेट्रेल – 88.50 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 77.82 रुपये प्रति लीटर

इंदौर –
पेट्रेल – 88.58 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 78.30 रुपये प्रति लीटर

ग्वालियर –
पेट्रेल – 88.67 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 78.33 रुपये प्रति लीटर

जबलपुर –
पेट्रेल – 88.65 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 77.98 रुपये प्रति लीटर

उज्जैन –
पेट्रेल – 89.07 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 78.37 रुपये प्रति लीटर (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

America: ट्रंप-बाइड समर्थकों में झड़प, हाई अलर्ट

Thu Nov 5 , 2020
वॉशिंगटन। अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों (US Election Result 2020) में हो रही देरी के चलते कई शहरों में तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं। कई शहरों से ट्रंप (Donald Trump) और बाइडन (Joe Biden) समर्थकों के बीच हिंसक झड़पों की ख़बरें भी आ रहीं हैं। ट्रंप के पिछड़ने के बाद से ही वॉशिंगटन में व्हाइट […]